गिरियक : सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के पावापुरी नालंदा मार्ग स्थित नानंद गांव के समीप पंचाने नदी पर बना पैदल पथ क्षतिग्रस्त हो गया हैं. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 10 दिनों से पुल के किनारे राहगीरों के आवागमन के लिए बना पांचने नदी के पुल का फूटपाथ क्षतिग्रस्त है. ग्रामीणों ने बताया कि किसी भारी वाहन के चढ़ जाने के कारण फुटपाथ का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन अब वह बढ़ गया है जो कभी भी किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले यह दस फीट क्षतिग्रस्त हुआ था जो धीरे-धीरे अब बढ़कर लगभग बीस फीट के करीब क्षतिग्रस्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि दिन के उजाले में तो किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती लेकिन अंधेरा रहने के कारण रात में राहगीर कभी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. बता दें कि इसी मार्ग से पावापुरी से नालंदा को जोड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है