रुपए लेनदेन में मारपीट व गोलीबारी, राहगीर को लगी गोली
लहेरी थाना क्षेत्र के कटरापर नवाब टोली मोहल्ले में रुपए के लेनदेन को लेकर शुक्रवार की दोपहर को मारपीट व गोलीबारी की घटन को अंजाम दिया गया.
बिहारशरीफ़ लहेरी थाना क्षेत्र के कटरापर नवाब टोली मोहल्ले में रुपए के लेनदेन को लेकर शुक्रवार की दोपहर को मारपीट व गोलीबारी की घटन को अंजाम दिया गया. इस घटना में बगल से गुजर रहे एक बुजुर्ग को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुए विम्स पावापुरी के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद लहेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मोहम्मद हारून का जमीन कारोबार को लेकर अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा था. पड़ोसी रुपए देने में टाल- मटोल कर रहा था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब रुपये की मांग की गई तो पड़ोसी बदतमीजी व गाली गलौज करने लगे. इसी बीच पड़ोसी की ओर से कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी .इस गोलीबारी में खानकाह नवाब टोली निवासी स्वर्गीय शेख करीम के 60 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मूसली के दाहिने पैर में गोली लगी है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है. एहतियातन के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है.