गिरवी रखे सोना पाने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे लोग

बरसों पूर्व बरबीघा के आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में सोना रखकर ऋण लेने वाले उपभोक्ता अब अपना ही सोना वापस पाने के लिए महीनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 10:01 PM

संवाददाता बरबीघा.बरसों पूर्व बरबीघा के आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में सोना रखकर ऋण लेने वाले उपभोक्ता अब अपना ही सोना वापस पाने के लिए महीनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. बैंक के मैनेजर ग्राहकों को गिरवी रखे सोना के बारे में सही जानकारी नही दे पा रहे हैं.लगन शुरू होने के कारण लोग सारा ऋण चुकाकर अपना अपना सोना वापस लेने के लिए लगातार बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. दरअसल, यह सभी परेशानी आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में बीते साल 18 दिसंबर को डकैती के बाद लगभग 2 करोड रुपए मूल्य के सोना लूट लिए जाने के बाद शुरू हुई है.हालांकि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने महज तीन दिन में मामले का उद्वेदन करते हुए लगभग सोना को बरामद कर लिया था. जिस ग्राहक का गिरवी रखा गया सोना बरामद नहीं हो पाया था बैंक ने उन्हें बाजार मूल्य के हिसाब से भुगतान करने की बात कही थी. शनिवार को अपना गिरवी रखें गोल्ड को लेने पहुंचे नालंदा जिला के लोदीपुर गांव निवासी दयानंद प्रसाद ने बताया कि लगभग 90 ग्राम सोना गिरवी रखकर पौने तीन लाख रुपया कर्ज लिया था.अब सारा पैसा भुगतान करने के लिए तैयार है.फिर भी उनका गिरवी रखा गया सोने का हिसाब किताब बैंक द्वारा नहीं दिया जा रहा है. इसी तरह अन्य ग्राहकों ने भी अपनी-अपने पीड़ा सुनाई. उधर मामले को लेकर बैंक के मुख्य मैनेजर जितेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद किया गया सोना कोर्ट में जमा रहने के कारण इस तरह की परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि कोर्ट से गिरवी रखेगी सोना रिलीज होने के बाद ग्राहकों को लौटा दिया जाएगा. अगर किसी ग्राहक का सोना गायब है तो बाजार मूल्य के हिसाब से इस हफ्ते उनका भुगतान कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version