23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगवाने से कतरा रहे ग्रामीण, बिजली विभाग ने निकाला खास उपाय

Smart Meter: बिहार में स्मार्ट मीटर लगवाने को लेकर लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए बिजली कंपनियों ने उपाय खोज लिया है.

Smart Meter: बिहार के सभी घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने हैं. इसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर कथित भ्रांतियों के कारण कई राजनीतिक दल और ग्रामीण भी इसका विरोध कर रहे हैं. अब साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने इन भ्रांतियों को दूर करने का उपाय खोज लिया है. बिजली कंपनी ने प्रखंड से लेकर पंचायत और गांव स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को नालंदा जिले के अरियरी प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई.

बैठक में स्मार्ट मीटर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए बीडीओ के साथ-साथ कृषि, शिक्षा, सहकारिता, जीविका, न्याय मित्र, मुखिया-सरपंच, टोला सेवक समेत सभी विभागों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों को लेकर घर-घर तक पहुंच बनाने का निर्णय लिया गया.

बताए गए स्मार्ट मीटर के फायदे

बैठक में शामिल सभी लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदे के बारे में जानकारी दी गई. इसके द्वारा आम बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सहूलियत के बारे में भी उन्हें अवगत कराने पर जोर दिया गया. बिजली उपभोक्ताओं के बीच भ्रांतियों को दूर करने के लिए पुराने मीटर और स्मार्ट मीटर का मौके पर प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Liquor Ban: बेतिया में राजनीतिक झंडे वाली टाटा सफारी से 379 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, चालक फरार

अन्य प्रखंडों में कब होगी बैठक

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 22 अक्टूबर को घाटकुसुम्भा प्रखंड मुख्यालय में इसी प्रकार की बैठक आयोजित की गई है. उसके बाद 24 अक्टूबर को सदर प्रखंड शेखपुरा प्रखंड परिसर में तथा 25 अक्टूबर को चेवाड़ा प्रखंड परिसर में सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए बैठक आयोजित कर स्मार्ट मीटर के संबंध में आम लोगों तक सरकार का संदेश पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. बैठक को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में बीडीओ द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्व में ही पूरी कर ली गई थी.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें