सख्ती के बाद भी नहीं बाज आ रहे लोग, बाजारों में हो रहा है लॉकडाउन का उल्लंघन
सख्ती के बाद भी नहीं बाज आ रहे लोग, बाजारों में हो रहा है लॉकडाउन का उल्लंघन खरीदारी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालनफोटो.10 शेखपुरा 01 का कैप्सन:- बरबीघा में भीड़ हटवाते कार्यपालक अधिकारी फोटो.10 शेखपुरा 02 का कैप्सन:- शेखपुरा के मछली बाजार में भीड़ हटाते सीओशेखपुरा. बिहार में कोरोना संक्रमण के […]
सख्ती के बाद भी नहीं बाज आ रहे लोग, बाजारों में हो रहा है लॉकडाउन का उल्लंघन खरीदारी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालनफोटो.10 शेखपुरा 01 का कैप्सन:- बरबीघा में भीड़ हटवाते कार्यपालक अधिकारी फोटो.10 शेखपुरा 02 का कैप्सन:- शेखपुरा के मछली बाजार में भीड़ हटाते सीओशेखपुरा. बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के साथ जिले में प्रशासनिक महकमा की सक्रियता भी तेज हो गयी है. यहां सड़क एवं विभिन्न बाजारों में आमलोगों की गतिविधि पर लगाम कसने के लिए अधिकारी भी खूब पसीना बहा रहे हैं. इसके बाद भी लोग बात नहीं मान रहे. दरअसल सब्जी, मछली बाजार एवं अन्य स्थानों पर खरीदारी के लिए लोगों का भीड़ इकट्ठी हो रही है. ऐसी परिस्थिति में लॉकडाउन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की भी अनदेखी हो रही है.
शुक्रवार को शहर के चांदनी चौक पर सीइओ रवि शंकर पांडेय एवं पुलिस अधिकारियों ने मछली बाजार परिसर में कार्यरत कर्मियों को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि मछली बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा जो काफी खतरनाक है. ऐसी परिस्थिति में एसपी दयाशंकर ने जिले भर के विभिन्न थानों को निर्देश करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन की सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया है. एसपी ने बताया कि सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कर ही कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से आबादी को बचाया जा सकता है.
दुकानदार नगर प्रशासन को दे रहे चुनौतीदेशभर में लॉकडाउन कर दिये जाने के बावजूद बरबीघा शहर के दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन और नगर प्रशासन द्वारा लोगों को बेवजह अपने घरों से बाहर न निकले. भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की अपील की जा रही. बरबीघा झंडा चौक, थाना चौक, पुरानी शहर, कटपीस गली, महुआतल, गोला पर आदि दुकानों में आम दिन की तरह दुकान खुली रहती है. नगर प्रशासन पुलिस दल के साथ निकलते हैं तो उनको देखते ही यहां के दुकानदारों ने फटाफट दुकान बंद कर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. अधिकारियों की वापसी होते ही दुकानें खोल दी जाती हैं. बरबीघा के विभिन्न चौक- चौराहों पर चाय ठेला दुकानदारों के यहां सुबह में चाय पीने वालों की भीड़ देखी गयी.