विशुनपुर गांव के लोग पेयजल किल्लत से परेशान
बिंद प्रखंड के विशुनपुर गांव के लोग पेयजल की समस्या से काफी परेशान हैं. गांव में तीन सप्ताह से लोगों के घर नल का जल नहीं पहुंच रहा है.
बिंद (नालंदा) . बिंद प्रखंड के विशुनपुर गांव के लोग पेयजल की समस्या से काफी परेशान हैं. गांव में तीन सप्ताह से लोगों के घर नल का जल नहीं पहुंच रहा है. लोगों के घरों नल का जल नहीं पहुंचने से लोगों के समक्ष पेयजल कि समस्या उत्पन्न हो गई है. हर घर नल ,जल का मोटर तीन सप्ताह से खराब पड़ा है. ग्रामीण मोटर खराब रहने की जानकारी अधिकारियों को भी दी है. बावजूद आज तक पेयजल की समस्या जस की तस बनी है. भीषण गर्मी में महिलाओं को पानी के लिए इधर -उधर दौड़ लगानी पड़ रही है. महिलाएं सुबह होते ही बर्तन लेकर चापाकल पर पानी के लिए निकल जाती हैं. चापाकल पर महिलाएं अपने बर्तन लाइन में लगाकर अपनी बारी का इंतजार करती है. गांव के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन सबकुछ जानकर भी अनजान बना है. ग्रामीण सुशीला देवी, प्रविला देवी, मीणा देवी, दौलती देवी, आरती देवी, चम्पा देवी, रामशीष केवट, श्रवण केवट, नरेश प्रसाद व अन्य ने कहा कि तीन सप्ताह से मोटर खराब रहने से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. एक चापाकल के सहारे 50 से अधिक घरों के लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. चापाकलों मे थोड़ी सी गडबड़ी होने पर पानी के लिए काफी फजीहत होती है. मोटर जलने की शिकायत मुखिया से लेकर अधिकारियों तक की है. इसके बाबजूद समस्या जब की तस बनी है. वार्ड सदस्य क्या कहती है विशुनपुर गांव में हर घर नल, जल का मोटर खराब रहने की जानकारी अधिकारियों को दी गयी है. इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है. पेयजल किल्लत से लोग काफी परेशान हैं. डीएम को पेयजल समस्या का निदान करने के लिए आवेदन दिया जाएगा. पूनम देवी वार्ड सदस्य क्या कहते हैं अधिकारी विशुनपुर गांव में मोटर खराब रहने जानकारी मिली है. पीएचईडी जेई को खराब पड़े मोटर को ठीक करने के लिए कहा गया है. जल्द ही मोटर ठीककर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. प्रीतम आनंद बीडीओ बिंद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है