पानी के लिए लोग तरस रहे वार्ड आठ के लोग
प्रखंड के नगरनौसा बाजार में पानी पीने के लिए लोग तरस रहे हैं. लोगों ने बताया कि भूखे रह सकते हैं लेकिन पानी के बिना नहीं रह सकते हैं.
नगरनौसा़ प्रखंड के नगरनौसा बाजार में पानी पीने के लिए लोग तरस रहे हैं. लोगों ने बताया कि भूखे रह सकते हैं लेकिन पानी के बिना नहीं रह सकते हैं. नगर नौसा बाजार के धर्मेंद्र कुमार वार्ड नंबर 8 ने कहा कि पानी की घोर दिक्कत है. कुमार ने बताया कि नगरनौसा बाजार में एक भी नल जल की व्यवस्था सरकार के द्वारा नहीं किया गया है. बाहर से आने वाले ग्राहक लोग भी पानी पीने के लिए लालायित रहते हैं. वार्ड नंबर 8 के उपभोक्ता ने आरोप लगाया है कि नल जल वाले पाइप में लोगों ने मोटर लगा लिया है जिससे पानी की घर समस्या उत्पन्न हो गई है. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि पानी का कनेक्शन लिया है लेकिन नल जल चालू नहीं किया गया है इस संबंध में शिकायत करने के बाद भी चालू नहीं किए गए हैं. पुनीता देवी वार्ड नंबर 4 कहां की पानी पीने के लिए हर घर की समस्या है. नल जल से पानी नहीं गिरता है इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत करने गया तो भगा देते हैं. नगरनौसा प्रखंड के नगरनौसा बाजार में पानी की घोर दिक्कत होना बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न होती है. बिहार सरकार के द्वारा नल जल की पाइप बिछा दिया गया है. लेकिन विभागों के द्वारा पूर्ण रूप से गर्मी के मौसम में भी चालू नहीं किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है लेकिन आम जन समस्या का समाधान प्रखंड स्तर के द्वारा अभी तक पूर्ण रूप से पूरा नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है