बिंद में बिजली व पानी को लेकर सड़क पर उतरे लोग, जताया विरोध
प्रखंड के बिंद गांव के लोग बिजली व पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतर गये. बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग को आधे घंटे तक जाम कर दिया.
बिंद. प्रखंड के बिंद गांव के लोग बिजली व पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतर गये. बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग को आधे घंटे तक जाम कर दिया. बिंद गांव में बिजली सप्लाई के लिए लगायें गए ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. बिजली की आपूर्ति नहीं होने से दोनों गांव के लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बाजार के लोग शनिवार को बिजली व पानी कि समस्या से परेशान लोग सड़क पर तसला, बाल्टी लेकर उतर गये. कुम्हरी पुल के समीप बिहटा-सरमेरा मार्ग को आधा घंटे तक अवरूद्ध कर दिया. लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. सड़क पर आधे घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. एक सप्ताह से बिजली व पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान: ग्रामीण रूवी देवी, शकुंतला देवी, गिरजा देवी, लालपड़ी देवी, सुनैना देवी, रामदेव, कौशलेंद्र, सुबोध समेत अन्य ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से हमलोग बिजली व पानी की किल्लत से परेशान हैं. अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर कई बार गुहार भी लगा चुके हैं बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है. लिहाजा लोगों के समक्ष पेयजल संकट हर दिन गहराता जा रहा है. पीने के पानी के लिए इधर – उधर भटकना पड़ रहा है. जहां तहां से जुगाड़ कर पीने के पानी लाना पड़ रहा है. सुबह होते ही पेयजल की जुगाड़ करने में लग जाना पड़ता है. तब कहीं जाकर प्यास बुझाने के लिए पेयजल की जुगाड़ होग पाता है. मवेशियों के लिए भी पानी लाना पड़ता है. जल्द लगेगा नया ट्रांसफार्मर : जेई सड़क जाम की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रौशन कुमार मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को जल्द से जल्द बिजली की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद लोगों ने सड़क पर जाम हटायी एवं आवागमन को फिर से सुचारु किया गया. वहीं इस मामले में जेई कुमारी श्वेता सिन्हा ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है. ट्रांसफार्मर को मंगाया गया है. समस्या का समाधान जल्द कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है