21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में मौत के बाद लोगों ने जाम की सड़क, जताया विरोध

पटना जिला गौरीचक थाना क्षेत्र के संपतचक सोहगी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक के हुई मौत के बाद मुआवजा राशि के मांग को लेकर शव को नगरनौसा बस स्टैंड के पास रख आगजनी करते हुए एनएच को जाम कर दिया.

नगरनौसा ( नालंदा ). पटना जिला गौरीचक थाना क्षेत्र के संपतचक सोहगी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक के हुई मौत के बाद मुआवजा राशि के मांग को लेकर शव को नगरनौसा बस स्टैंड के पास रख आगजनी करते हुए एनएच को जाम कर दिया. मृतक की पहचान नगरनौसा थाना क्षेत्र के पेठियापर गांव निवासी संजय विश्वकर्मा के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार एवं भुतहाखार गांव के श्री भगवान के 19 वर्षीय पुत्र सचिन तेंदुलकर के रूप में किया गया. घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक वीडियोग्राफी का काम करता था. वीडियोग्राफी के सिलसिले में दोनों युवक पटना गया हुआ था. इसी दौरान मंगलवार की संध्या पटना जिला गौरीचक थाना क्षेत्र के संपतचक सोहगी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दोनों युवक की घटनास्थल पर मौत हो गया. इधर मृतक विकास कुमार के परिजन व ग्रामीण मुआवजा राशि के मांग को लेकर एनएच 431को नगरनौसा बस स्टैंड के पास आगजनी करते हुए जाम कर दिया. इधर सड़क जाम होने की सूचना मिलते हैं नगरनौसा थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन, बीडीओ ओमप्रकाश कुमार सड़क जाम कर रहे स्थल पर पहुंच घटना से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मौके पर पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार व कबीर अंत्योष्टि के तहत तीन हजार राशि उपलब्ध कराया. तब जाकर ग्रामीण सड़क जाम खत्म किये तत्पश्चात यातायात बहाल हुआ. इधर सड़क जाम होने से एनएच पर यात्रा करने वाले लोगो को काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें