अनुमंडलीय अस्पताल में फिजियोथैरेपी की सुविधा बहाल

बुनियाद केंद्र के बाद राजगीर के अनुमंडलीय अस्पताल में भी फिजियोथैरेपी की सुबिधा बहाल हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:10 PM

राजगीर. बुनियाद केंद्र के बाद राजगीर के अनुमंडलीय अस्पताल में भी फिजियोथैरेपी की सुबिधा बहाल हो गयी है. अनुमंडलीय अस्पताल में फिजियोथैरेपी सेंटर की सुविधा उपलब्ध होने से शहरवासियों में काफी खुशी है. शनिवार को एमएनसीयू बिल्डिंग के एक कमरे में फिजियोथैरेपी सेन्टर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह और आज ही सेवानिवृत हुये चिकित्सक डॉ विपिन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ गौरव, पूर्व उपाधीक्षक डॉ उमेश चंद्र एवं अन्य चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा अनुमंडलीय अस्पताल, राजगीर में पहली बार फिजियोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसके लिए फिजियोथैरेपिस्ट डॉ नासिर सुलेमान को यहां तैनात किया गया है. वह योग्य फिजियोथैरेपिस्ट हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि अब राजगीर वासियों को निजी फिजियोथैरेपी सेन्टर में जाने की जरूरत नहीं होगी. जरुरत मंद लोग अनुमंडलीय अस्पताल में आकर इसका नि:शुल्क लाभ ले सकेंगे. बुनियाद केंद्र की तरह अनुमंडलीय अस्पताल में भी अब नियमित रूप से फिजियोथैरेपी का लाभ लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version