29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन शुरू

15 दिनों के लिए बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन के रूप में राजगीर से नटेसर, तिलैया, वारिसलीगंज, शेखपुरा होते हुए किउल तक परिचालन बुधवार से शुरू किया गया है.

राजगीर. 15 दिनों के लिए बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन के रूप में राजगीर से नटेसर, तिलैया, वारिसलीगंज, शेखपुरा होते हुए किउल तक परिचालन बुधवार से शुरू किया गया है. फिर यही ट्रेन किउल से उसी मार्ग से राजगीर आयेगी और राजगीर से पटना, गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते पहले की तरह वाराणसी जायेगी.बुधवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 6:10 बजे किउल जंक्शन के लिए खुली. स्टेशन प्रबंधक चंद्र भूषण सिन्हा और पूर्व स्टेशन प्रबंधक एम के मिश्रा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया. इस ट्रेन के परिचालन का टाइम टेबल भी रेलवे द्वारा जारी किया गया है. इस ट्रेन के परिचालन से नवादा, शेखपुरा जिले के लोगों में खुशी है. इसे स्थायी रूप से चलाने की मांग की जाने लगी है. ऐसे इस ट्रेन के परिचालन आरंभ होने से केवल गया नहीं, बल्कि पटना और वाराणसी कि यात्रा सुगम और सरल हो जायेगी. इस ट्रेन से सफर करने वाले रेलयात्रियों को पटना, गया, वाराणसी जाने के लिए रेलगाड़ी बदलने की जरूरत नहीं है. एक बार बैठेंगे और दूसरी बार उतरेंगे. इसका पहला लाभ यह है कि यह ट्रेन यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक यात्रा प्रदान होगी. पितृपक्ष मेला के दौरान लोगों की संख्या में भारी वृद्धि होती है. नियमित ट्रेनों की अत्यधिक भीड़ से बचने के लिए एक विशेष ट्रेन का चलना अत्यंत महत्वपूर्ण है. विशेष ट्रेन का संचालन यात्रियों को सीट की गारंटी देता है. यह यात्रा को अधिक आरामदायक बनाता है. दूसरा लाभ यह है कि इस ट्रेन का ठहराव कम स्टेशनों पर होने के कारण जल्दी गंतव्य तक सफर कर सकेगी. पहले राजगीर से किउल और किउल से राजगीर तक की यात्रा करने के लिए यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों और परिवहन साधनों का उपयोग करना पड़ता था. उससे समय, अर्थ और ऊर्जा की बर्बादी होती थी। विशेष ट्रेन इस यात्रा को सीधे और समय पर पूरा करने की सुविधा प्रदान करेगी. इससे यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा की समस्याओं से राहत मिलेगी. राजगीर स्टेशन प्रबंधक शशिभूषण सिन्हा बताते हैं कि इस ट्रेन से यात्री एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा का अनुभव करेंगे. विशेष ट्रेन की व्यवस्था से यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सुरक्षा, सुविधा और समय की बचत होती है.खासकर बुजुर्गों और अस्वस्थ यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है. इस प्रकार, वाराणसी- राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का पितृपक्ष मेला के दौरान स्पेशल ट्रेन के रूप में चलना यात्रियों के लिए यात्रा को सुखद और सुविधाजनक बनाता है. — मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव स्टेशन और समय गाड़ी संख्या -03266 गाड़ी संख्या 03265 आगमन – प्रस्थान – स्टेशन — आगमन – प्रस्थान — – 06:10 बजे – राजगीर – 21:15 – — 06:30 – 06:32 – नटेसर – 20:20 – 20:22 07:15 – 07:45 – तिलैया – 19:00 – 19:30 08:03 – 08:05 – नवादा – 18:33 – 18: 35 08:28 – 08:30 – वारिसलीगंज – 18:00 – 18:02 9:00 – 09:02 – शेखपुरा – 17:38 – 17:30 10:15 – —- – किउल – — – 17:00 (परिचालन : 18 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक, प्रतिदिन)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें