प्रधानमंत्री ने प्राचीन नालंदा विवि के धरोहर को देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेवा के हेलीकॉप्टर से बुधवार को नालंदा पहुंचे . यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गर्म जोशी से स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:56 PM
an image

राजगीर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेवा के हेलीकॉप्टर से बुधवार को नालंदा पहुंचे . यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गर्म जोशी से स्वागत किया गया. हेलीपैड पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री सीधे नालंदा के विश्व धरोहर प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का भागनावशेष देखने के लिए पहुंचे . प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का यह भागनावशेष देश और दुनिया के अनमोल धरोहर में एक है . इस धरोहर को उन्होंने करीब से पहली बार देखा और इसके इतिहास के बारे में पूरी जानकारी ली. नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के धरोहर का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास, शिक्षा के प्रति भारतीय दृष्टिकोण और इसकी समृद्धि को दर्शाता है. इसका महत्व न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए अनमोल धरोहर के रूप में है. नालंदा विश्वविद्यालय प्राचीन भारत का एक प्रमुख और ऐतिहासिक शिक्षा केंद्र था. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ए एस आई पटना सर्किल की सुपरिटेंडेंट गौतमी भट्टाचार्य और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महानिदेशक यदुवीर सिंह रावत द्वारा प्रधानमंत्री को नालंदा के विश्व धरोहर के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version