राजगीर. दुर्गापूजा के मौके पर शहर में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण करने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को फ्लैग मार्च किया गया. एसडीओ कुमार ओमकेश्वर और डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों और मनचलों को चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ी फैलाने वालों की खैर नहीं रहेगी. पूजा के दौरान शांति व आपसी सौहार्द में खलल डालने वाले सीधे सलाखों के पीछे भेजे जायेंगे. शहर में विधि व्यवस्था, सुरक्षा तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर शनिवार की शाम को अनुमंडलीय शासन व पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में एसडीएम कुमार ओमकेश्वर, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, डीसीएलआर उपेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रमण कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ अनुज कुमार के अलावे अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, सीओ व बीडीओ एवं शासन व पुलिस के अन्य पदाधिकारी सशस्त्र महिला व पुरुष पुलिसवल का जत्था शामिल था. यह फ्लैग मार्च राजगीर थाना परिसर से शुरू होकर मेन बाजार, गिरियक रोड चौराहा, जेपी चौक, धर्मशाला रोड, बस स्टैंड, पटेल चौक, बिहारशरीफ रोड, रेलवे स्टेशन रोड, छबिलापुर रोड सहित शहर के अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है