विभिन्न कांडों में संलिप्त 66 बदमाश गिरफ्तार

बुधवार को नालंदा पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:31 PM

बिहारशरीफ. बुधवार को नालंदा पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आर्म्स एक्ट, अवैध शराब बरामदगी, नशेड़ी सहित विभिन्न कांडों में कुल 66 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा है. जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने अवैध शराब कांड में 37 लोगो की गिरफ्तारी की गई है. जबकि छापेमारी में कुल 63 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया. 23 वारंटी को गिरफ्तार किया गया एवं 136 का निष्पादन किया गया. 35 कुर्की का भी निष्पादन किया गया. लाल वारंटी में एक कि गिरफ्तारी की गई जबकि 9 का निष्पादन किया गया. वाहन जांच के दौरान कुल 561 वाहन से 573500 रूपया फाइन वसूला गया. अन्य बरामदगी में 10 हज़ार नकद जप्त किया गया एवं एक कमरा को सील किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version