विभिन्न कांडों में संलिप्त 83 बदमाश गिरफ्तार

शनिवार को नालंदा पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला, बालात्कार, आर्म्स एक्ट, अवैध शराब बरामदगी, नशेड़ी सहित विभिन्न कांडों में कुल 83 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:43 PM

बिहारशरीफ. शनिवार को नालंदा पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला, बालात्कार, आर्म्स एक्ट, अवैध शराब बरामदगी, नशेड़ी सहित विभिन्न कांडों में कुल 83 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा है.

बिहार थाना पुलिस ने कटरापर मोहल्ले से अर्जुन चौधरी के पुत्र शंकर सिंह को हत्या के कांड में गिरफ्तार किया गया है. सोहसराय थाना पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त लोहगानी निवासी स्व. लाठोर पासावान उर्फ रामप्रसाद पासवान के पुत्र कारू पासवान उर्फ मुकेश पासवान को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया है. सरमेरा थाना पुलिस ने सदहा स्व.खेमन महतो के पुत्र धारू महतो उर्फ धर्मेन्द्र महतो को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया है.अस्थावां थाना पुलिस ने डैमेज पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट के प्राथमिकि अभियुक्त चुलिहारी गांव निवासी शम्भु पासवान के पुत्र उतम कुमार, कामेश्वर पासवान के पुत्र

रंजीत पासवान को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया है. भागनविगहा थाना पुलिस ने रहुई थाना क्षेत्र के कादी बिगहा गांव निवासी भट्टु पासवान के पुत्र कैला उर्फ मन्नु पासवान, भुषन पासवान के पुत्र मुन्ना पासवान को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया है. चण्डी थाना पुलिस ने बेना थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव निवासी स्व.गंगा यादव के पुत्र गोलू कुमार, संतोष यादव को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया है. नगरनौसा थाना पुलिस ने नगरनौसा निवासी कौशलेन्द्र प्रसाद के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार, रघुनाय यादव उर्फ सुखाडी यादव के पुत्र मीठु कुमार, बिहारी यादव के पुत्र जगमोहन कुमार, रविन्द्र प्रसाद के पुत्र पवन कुमार एवं एक विधि विरूद्ध बालक को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया है. इसलामपुर थाना पुलिस ने तहबल बिगहा निवासी रामबिलास सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया है. नगरनौसा थाना पुलिस ने गोराईपुर बलवा गांव निवासी नवल पासवान के पुत्र राजकुमार को आर्म्स एक्ट कांड में 03 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. चेरो थाना पुलिस ने बरुआरा गांव निवासी रामजी सिंह के पुत्र कल्लु सिंह एवं बट्टू यादव के पुत्र टुनटुन यादव आर्म्स एक्ट के कांड में 01 रिवाल्वर, 01 देशी कट्टा, 16 कारतूस एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है. महिला थाना पुलिस ने छबिलापुर थाना क्षेत्र के टेरा गांव निवासी नगीना राम के पुत्र विक्की कुमार को बलात्कार के कांड में गिरफ्तार किया है. वही राजगीर थाना पुलिस ने शेखपुरा जिला के करंडे थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवासी राजकुमार यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार को

पॉक्सो एक्ट के तहत बलात्कार के कांड में गिरफ्तार किया है. हत्या के प्रयास में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब कांड में 28 लोगो की गिरफ्तारी की गई है. जबकि छापेमारी में कुल 58 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया.

25 वारंटी को गिरफ्तार किया गया एवं 222 का निष्पादन किया गया. 15 कुर्की का भी निष्पादन किया गया. वाहन जांच के दौरान कुल 27 वाहन से 40000 रूपया फाइन वसूला गया. अन्य बरामदगी में एक मोबाइल जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version