10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Biharsharif News : अपने कमरे में मृत मिले थानाध्यक्ष, नीले पड़े थे चेहरा और नाखून

Biharsharif News : बरबीघा के मिशन थानाध्यक्ष की बालमुकुंद राय की शुक्रवार की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी.

Biharsharif News : बरबीघा के मिशन थानाध्यक्ष की बालमुकुंद राय की शुक्रवार की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी. रात दस बजे वह बरबीघा थाना परिसर के अपने कमरे में मृत पाये गये. रात को उनकी मौत की जानकारी तब हुई जब बरबीघा थाना के थानाध्यक्ष अध्यक्ष वैभव कुमार रात 10 बजे अपने कमरे पर लौटे और दूसरे कमरे में सो रहे बालमुकुंद राय को बाहर से आवाज दी. लेकिन उनके कमरे से कोई आवाज नही मिलने पर उनके कमरे में प्रवेश किया तो वह अचेतावस्था में मिले और बिछावन पर उल्टी किये हुए थे. जिन्हें आनन-फानन में पुलिस कर्मियों के सहयोग से बरबीघा रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी बरबीघा थानाध्यक्ष ने तुरंत एसपी को दी. थानाध्यक्ष की मौत की खबर से पूरे पुलिस महकमा में हडकंप व्याप्त हो गया. पुलिस के सभी आलाधिकारी बरबीघा रेफरल अस्पातल पहुंचे. शनिवार की सुबह थानाध्यक्ष के शव का पोस्मार्टम कराया गया. जहां उनकी मौत सीवियर हार्ट अटैक से होने की पुष्टि की गई है.

पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को पुलिस लाइन ले जाया गया जहां उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी गयी. इस मौके पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी के साथ ही एडीएम सियाराम सिंह, एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विशेष वाहन से भागलपुर जिले के नाथ नगर थानाक्षेत्र के अमरपुर गांव रवाना किया गया. मिशन थाना में पदस्थापित होने के बावजूद जगह के अभाव के कारण वे बरबीघा थाना परिसर में ही रह रहे थे.

जानकारी के मुताबिक संध्या छह बजे के आसपास बरबीघा थाना पहुंचकर अपने साथी पुलिस कर्मियों से बातचीत करने के बाद अपने कमरे में चले गए थे. उधर विशेष काम से पटना गए बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार रात्रि 10 बजे वापस पटना से लौटने के बाद आदतन बालमुकुंद राय को आवाज देकर उठाने का प्रयास किया. कई बार आवाज देने के बाद भी जब बालमुकुंद राय ने कोई उत्तर नहीं दिया तो वैभव कुमार उनके कमरे में चले गए.बालमुकुंद राय मुंह के बल अपने बिस्तर पर लेटे हुए पाये गये. बिस्तर पर उल्टी किए हुए थे. अनहोनी की आशंका भापते हुए वैभव कुमार ने आनन फानन में तुरंत अन्य पुलिसकर्मियों की सहायता से इलाज के लिए उन्हें रेफरल अस्पताल बरबीघा ले गये. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आनंद कुमार ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Biharsharif News : 2009 बैच के दारोगा थे बालमुकुंद राय :

किसान परिवार से आने वाले बालमुकुंद राय वर्ष 2009 बैच के दारोगा थे. वे फरवरी महीने में लखीसराय से ट्रांसफर होकर शेखपुरा जिला आये थे. फरवरी महीने में ही उन्होंने मिशन थाना इंचार्ज का पदभार संभाला था. मूल रूप से भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर गांव के रहने वाले थे. वह अपने कड़क स्वभाव के लिए विभाग में जाने जाते थे. हालांकि अपने साथ कर काम करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ उनका हमेशा दोस्ताना व्यवहार रहा था. हमेशा हंस कर अपने कर्मियों का हाल-चाल लेने की वजह से विभाग में लोकप्रिय भी थे.

Also Read : Biharsharif News : बारिश से फल्गु नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी

Biharsharif News : दो बच्चों के सर से उठ गया पिता का साया :

दारोगा बालमुकुंद राय की असामयिक मौत के बाद पूरा परिवार बिखर गया है. बालमुकुंद राय के छह वर्षीय और 10 वर्षीय दो पुत्रों के सिर के ऊपर से पिता का साया भी उठ गया है. अपने बेटे की लाश देखकर बूढ़े मां बाप की आंखें भी रो- रो कर पथरा गयी है. रात्रि में बरबीघा रेफरल अस्पताल पहुंचे उनकी पत्नी का करुण क्रंदन सुनकर हर पुलिसकर्मी की आंखें नम हो गयी.

पुलिस लाइन में दी गयी अंतिम विदाई :

शुक्रवार की रात्रि अचानक निधन होने के बाद शनिवार की सुबह उनके शव का शेखपुरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम होने के बाद उनका पार्थिव शरीर पुलिस लाइन में लाया गया जहां पुलिस अधीक्षक के साथ जिले भर के पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें सलामी देकर अंतिम विदाई दी गयी. इसके बाद विशेष वहां से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया. इस दौरान जिले भर के पुलिसकर्मियों की आंखें नम रही.

Also Read : Biharsharif News : सिपाही भर्ती परीक्षा: तीन नकलचियों को ब्लूटूथ के साथ किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें