पुलिस ने विक्षिप्त महिला को परिवार से मिलाया

पिछले 15 दिनों से बरबीघा में भटक रही एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बरबीघा पुलिस ने मानवीय पहल करते हुए बुधवार को सकुशल उसे उसके परिवार से मिला दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:05 PM

बरबीघा. पिछले 15 दिनों से बरबीघा में भटक रही एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बरबीघा पुलिस ने मानवीय पहल करते हुए बुधवार को सकुशल उसे उसके परिवार से मिला दिया.महिला की पहचान नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीनवाँ गांव निवासी बुलबुल सिंह की पत्नी सुषमा देवी के रूप में किया गया है. बरबीघा थाना पहुंचे महिला के परिजन रामानंद सिंह ने बताया कि सुषमा देवी मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है. 15 दिन पहले वह घर से भटक कर बरबीघा की तरफ आ गई थी. 17 अगस्त को वह बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदह गांव में होने की सूचना मिली थी. लेकिन जब तक परिजन उक्त गांव पहुंचे तब तक महिला वहां से भी कहीं निकल चुकी थी. इसके बाद परिजनो ने बरबीघा थाना पहुंचकर महिला को खोजने की गुहार लगाई थी. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने मामले में मानवीय पहल करते हुए आसपास के थाने के सभी चौकीदारों से संपर्क साध कर महिला को खोजने का प्रयास शुरू किया. आखिरकार बुधवार को महिला शेखपुरा रोड में भटकती हुई पाई गई जिसे सकुशल बरबीघा थाना लाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.महिला को वापस पाकर परिजन काफी खुश हुए और इस मानवीय पाल के लिए बरबीघा थाना का उन्होंने आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version