विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 59 बदमाशों को भेजा जेल
नालंदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के लिए छापामारी एवं जांच किया गया.
बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के लिए छापामारी एवं जांच किया गया. इस दौरान कुल 59 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. हिलसा थाना पुलिस ने गन्नीपुर गांव निवासी स्व. जगदीश महतो के पुत्र अवधेश प्रसाद, अवधेश प्रसाद की पत्नी मीना कुमारी को बलात्कार के कांड में गिरफ्तार किया गया है. औंगारी थाना पुलिस ने पारिख गांव निवासी सनिचर प्रसाद के पुत्र आजाद प्रसाद को एससी, एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया है.हरनौत थाना पुलिस ने बेना थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव निवासी स्व. धर्मेन्द्र राउत के पुत्र सन्नी कुमार को एससी, एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया है. वही विभिन्न थानों की पुलिस ने अवैध शराब के कांड में कुल 35 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि छापेमारी में कुल 177.750 लीटर देशी चुलाई शराब एवं 3231 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. वारंट में कुल 19 लोगों की गिरफ्तारी की गई एवं 50 का निष्पादन किया गया. कुर्की का 44 मामलों का निष्पादन किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान कुल 128 वाहनों से 127000 रुपये फाईन की गयी राशि वसूली की गई. अन्य बरामदगी में 5000 रूपया नगद, 02 मोबाईल, 01 जीपीएस एवं 1800 लीटर छोवा विनष्ट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है