सरकारी भूमि पर बनाना था थाना, अवैध रूप से खुदवा रहे थे तालाब

घाटकुसुम्भा के वाउघाट थाना क्षेत्र के वाउघाट गांव में सरकारी भूमि पर थाना और खेल मैदान के लिये चयनित भूमि पर कब्जा जमाने की नीयत से एक बीघा जमीन पर जेसीबी से तालाब की खुदाई कराते हुए सीओ के निर्देश पर एन मौके पर करवाई करते हुए वाउघाट घाट थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए रघुनाथपुर डीह शिव मंदिर के बाबा योगेन्द्र सादा और जेसीबी के चालक सुधीर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:55 PM
an image

शेखपुरा. घाटकुसुम्भा के वाउघाट थाना क्षेत्र के वाउघाट गांव में सरकारी भूमि पर थाना और खेल मैदान के लिये चयनित भूमि पर कब्जा जमाने की नीयत से एक बीघा जमीन पर जेसीबी से तालाब की खुदाई कराते हुए सीओ के निर्देश पर एन मौके पर करवाई करते हुए वाउघाट घाट थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए रघुनाथपुर डीह शिव मंदिर के बाबा योगेन्द्र सादा और जेसीबी के चालक सुधीर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध घाटकुसुम्भा अंचल के सीओ विश्वास आनंद ने बताया कि वाउघाट गांव में सरकारी भूमि का चयन वाउघाट थाना के निर्माण और खेल मैदान,पशु शेड के लिये चिंहित किया गया था. इस स्थल पर लगे शीशम के आठ पेड़ को भी काट लिया गया है. जबकि, जेसीबी के माध्यम से एक बीघा जमीन पर तालाब की खुदाई की जा रही थी. इस संबंध में पांच दिन पहले भी स्थल का निरीक्षण किया गया था. सरकारी भूमि पर कब्जा जमाने के मामले में जिला प्रशासन की इस कारवाई से अवैध अतिक्रमण करने वालों में हडकंप व्याप्त हो गया है. इस संबंध में बताया गया कि शिव मंदिर के बाबा योगेन्द्र सादा उर्फ़ नागेश्वर दास सहरसा जिला का रहने वाला है और वह वाउघाट गांव के शिव मंदिर में पूजा –पाठ कर वहीं रह रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version