बिहारशरीफबिहार थाने के बनौलिया मुहल्ले में गुरुवार की रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां पहुंची पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया. इस घटना में बिहार थाने में पदस्थापित एएसआइ नीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि बिहार थाने की पुलिस शिकायत मिलने पर उक्त मुहल्ले में एक अवैध रूप से लगी गुमटी को हटाने गयी थी. लेकिन, पुलिस की यह कार्रवाई कुछ लोगों को नागवार लगी और उनलोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें एएसआइ नीरज जख्मी हो गये.
इधर, घटना की सूचना पर दलबल के साथ सदर डीएसपी इमरान परवेज मौके पर पहुंचे और मौके पर तैनात बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल के साथ देर रात वहां कार्रवाई की. इस दौरान एक आरोपित उक्त मुहल्ला निवासी धर्मेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इधर, बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बनौलिया मुहल्ले में एक व्यक्ति ने रास्ते पर गुमटी लगा दिया था. इस बात की शिकायत कुछ लोगों ने पुलिस से की थी. इसके बाद पुलिस ने गुमटी हटाकर एक जगह पर रख दिया था.
गुरुवार को उक्त व्यक्ति ने धर्मेंद्र कुमार के कहने पर दोबारा गुमटी को वहीं लगा दिया. इसके बाद किसी ने फोन पर सूचना दी तो पुलिस गुमटी हटाने पहुंची. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस को देखते ही पथराव कर दिया. जख्मी पुलिस पदाधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 19 असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.