फ्लैग मार्च में पुलिस ने बरसाये डंडे, कई चोटिल

सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलाव बाजार में उस समय अफरातफरी मच गयी जब फ्लैग मार्च में शामिल कुछ पुलिस कर्मियों ने अचानक दुकानदारों पर डंडे बरसा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 8:50 PM

सिलाव. सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलाव बाजार में उस समय अफरातफरी मच गयी जब फ्लैग मार्च में शामिल कुछ पुलिस कर्मियों ने अचानक दुकानदारों पर डंडे बरसा दी. पूरा वाकया शनिवार की दोपहर का है. इस दौरान कई दुकानदार जख्मी व चोटिल हो गये है. वहीं इस दौरान दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद दुकानदार आक्रोशित हो गये जिसके बाद सभी थाना पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे और दोषी पुलिस कर्मियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की. हालांकि, इस दौरान सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खां ने सुझबुझ से काम लेते हुए सभी आक्रोशित दुकानदारों को समझा बुझाकर शांत कराया. घटना में हीरा लाल, मुन्ना कुमार, नवीन प्रसाद, श्रवण कुमार, मुकेश कुमार, सचिन कुमार, बीरेंद्र कुमार व उमेश रविदास आदि चोटिल व जख्मी बताये जा रहे हैं जिसके बाद सभी ने अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया. वहीं इस घटना के बाद दुकानदारों में आक्रोश देखा जा रहा है. इधर, राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान सड़क को अतिक्रमित कर वहां लगाये गये दुकानों व सामान की प्रदर्शनी को हटाने को जब कहा गया तो दुकानदान हटने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद दो तीन पुलिस कर्मी द्वारा सामान हटाने के दौरान इक्का दुक्का दुकानदारों को डंडे से चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version