बिहारशरीफ. निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जिले के छूटे हुए पैक्सों में निर्वाचन की तिथि घोषित कर दी गई है. इसक साथ ही संबंधित पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति भी तेज हो गई है. निर्वाचन प्राधिकार पटना के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले के छूटे हुए सभी 15 पैक्सों में 29 जनवरी 2025 को मतदान कराए जाएंगे. मतदान के तुरंत बाद उसी दिन मतगणना का कार्य भी कराया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा मतदान की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. 31 दिसंबर 2024 को सूचना का प्रकाशन कर दिया जाएगा. जबकि 16-17 जनवरी 2025 को नामांकन की तिथि निर्धारित है. इसी प्रकार 18 से 20 जनवरी 2025 के बीच संवीक्षा की जाएगी. जबकि 22 जनवरी 2025 को नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन की तिथि निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि 29 जनवरी 2025 को मतदान तथा मतगणना का कार्य कराया जाएगा. निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति 31 जनवरी 2025 को होगी. निर्वाचन के लिए निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला नोडल पदाधिकारी तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देकर 24 नवंबर तक अंतिम रूप से छूटे हुए पंचायत पैक्सों की मतदाता सूची अंतिम रूप से तैयार करने का निर्देश दिया गया था. निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के अनुरूप संबंधित सभी पैक्सों में मतदाता सूची का प्रकाशन अंतिम रूप से कर दिया गया है . इसके पूर्व निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जिले के लगभग 200 पंचायत पैक्सों में निर्वाचन की प्रक्रिया नवंबर तथा दिसंबर महीने की प्रथम सप्ताह में संपन्न कराई गई है. उन्होंने बताया कि जिले के कई पैक्सों के नगर निकाय ,नगर परिषद तथा नगर निगम में शामिल हो जाने के कारण प्रारंभिक चरण के निर्वाचन में बाधा आई थी. अब सभी समस्याओं को दूर कर एक बार फिर से छूटे हुए 15 पैक्सों में निर्वाचन कराया जाएगा. निर्वाचन प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार 30 नवंबर तक समिति की सदस्यता ग्रहण कर चुके तथा अन्य निर्धारित शर्तें पूरी करने वाले लोगों का नाम ही मतदाता सूची में शामिल किया गया है .संबंधित प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे. जिले में शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा. इन पैक्सों में कराया जाएगा निर्वाचन:- प्रखंड का नाम——– पैक्स का नाम गिरियक —————— पुरैनी पैक्स चंडी—————— अमरौरा पैक्स चंडी——- चंडी नगर पंचायत पैक्स चंडी —————-तुलसीगढ़ पैक्स चंडी ——————— हसनी पैक्स बिहारशरीफ ————— तुंगी पैक्स बिहारशरीफ ————– मुरौरा पैक्स बिहारशरीफ ———- वियाबानी पैक्स बिहारशरीफ ——- राणा बिगहा पैक्स बिहारशरीफ ———– मघड़ा पैक्स परवलपुर ———- शंकर डीह पैक्स हरनौत ——————–डिहरी पैक्स हरनौत ——————– नेहुसा पैक्स हरनौत ——————–बस्ती पैक्स हरनौत ———————मुढारी पैक्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है