21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघर निर्यात केंद्र सेवा की हुई शुरूआत

पोस्टल डिपार्टमेंट डाक भेजने के कामों में पिछले कुछ सालों से लगातार बदलाव ला रहा है. इसी कड़ी में डाक विभाग व्यापारियों के लिए बड़ा कदम उठाया है.

बिहारशरीफ.पोस्टल डिपार्टमेंट डाक भेजने के कामों में पिछले कुछ सालों से लगातार बदलाव ला रहा है. इसी कड़ी में डाक विभाग व्यापारियों के लिए बड़ा कदम उठाया है. डाक विभाग डाकघरों में निर्यात केंद्र खोला है. जिससे व्यापारियों को विदेशों में सामान सप्लाई करने में आसानी होगी.उन्हें कस्टम विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. कस्टम क्लियरेंस का सारा काम डाक विभाग निर्यात केंद्र से ही सॉल्व करके देगा. इसकी जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक कुन्दन कुमार ने बताया की भारतीय डाक विभाग के डाक निर्यात केंद्र निर्यात बढ़ाने में छोटे और मझोले उद्यमियों की मदद कर रही है. भारतीय डाक ने अब यह सुविधा बिहारशरीफ़ प्रधान डाकघर मे शुरू की गयी है.

100 से अधिक देशों में कर सकेंगे समान निर्यात :

डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से स्थानीय व्यवसायी यूएसए, इजिप्ट, फिनलैंड, इस्टोनिया, हांगकांग, अफगानिस्तान, बेल्जियम, ग्रीक, ब्राजील, आईलैंड, बांग्लादेश, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, ओस्टवाना, सऊदी, इथोपिया, बहरीन, चाइना, ऑस्ट्रेलिया, बुल्गारिया, भूटान, डेनमार्क, रूस, यूके समेत 100 से अधिक देशों में अपने समान निर्यात कर सकेंगे. अगर कोई व्यवसायी 250 ग्राम का पार्सल अफगानिस्तान भेजना चाहता है, तो उसे 1390 रुपये देने होंगे. इससे अधिक हर 250 ग्राम पर 100 रुपये देने होंगे. डाक निर्यात केंद्र से कोई भी उद्यमी अधिकतम 35 किलोग्राम तक का पार्सल विदेश भेज सकता है. इसके लिए ग्राहक को वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा. जिसमे ग्राहक या फ़र्म का नाम , जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट , इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड सहित पासबुक या कैंसिल चेक के माध्यम से रजिस्टर करना होगा. इसके बाद ग्राहक खुद लॉगिन करके अपने प्रॉडक्ट को बुक करके प्रधान डाकघर के माध्यम से भेज सकेंगे. डाक अधीक्षक ने डाक निर्यात केंद्र से जुडने के लिए जिले के छोटे व्यापारियो को आमंत्रित किया है.

प्रधान डाकघर बिहारशरीफ़ मे बढ़ीं सुविधाएं :

डाक अधीक्षक नालंदा कुन्दन कुमार के निर्देशन मे अब ग्राहको को पैसे की जमा निकासी , फॉर्म भरने, आधार कार्ड मे सुधार करने , डाक विभाग के प्रॉडक्ट की जानकारी के लिए एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की गयी है. जिसमें डाक कर्मी लोगो की सहायता के लिए हमेसा तत्पर रहेंगे. इससे खासतौर पर घरेलू महिलाओं , वृद्ध , दिव्यांग सहित अशिक्षित लोगो को काम कराने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना होगा. साथ ही इस काउंटर पर पासबुक प्रिंटिंग , गंगाजल , आकर्षक माइ स्टाम्प जिससे लोग अपने प्रियजनों के लिए विशेष अवसर जैसे जन्मदिन , सालगिरह , ताजमहल आदि पर डाक टिकट जारी करवा कर स्वयं इस्तेमाल या किसी प्रियजन को उपहार स्वरूप भेंट कर सकते है. इसके लिए ग्राहक को मात्र 300/- रुपया का शुल्क देना होगा.

चुनाब का पर्व देश का गर्व का लगा सेलिफी स्टैंड :

आम लोग चुनाव मे अधिक से अधिक भाग ले सकें इसके लिए डाकघर मे आकर्षक सेल्फी स्टैंड लगाया गया है. साथ ही वीडियो डिस्प्ले के माध्यम से एवं पत्रों पर चुनाव का पर्व , देश का गर्व का मोहर लगकर लगातार पत्रों को वितरित किया जा रहा है. जिससे खासतौर पर युवा मतदाता जागरूक हों और अपने मतदान का प्रयोग कर सकें. इस मौके पर प्रधान डाक घर के पोस्टमास्टर अमलेश कुमार , राजीव रंजन कुमार , शैलेंद्र कुमार , ओम प्रकाश, मिथलेश कुमार, निरंजन कुमार, आरीफ अली, राजीव कुमार सहित सभी डाक कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें