छत के नीचे दो सौ सेवाएं उपलब्ध करा रहा है डाकघर

भारतीय डाक सेवा के डाक विभाग के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत शेखपुरा पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:05 PM
an image

शेखपुरा. भारतीय डाक सेवा के डाक विभाग के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत शेखपुरा पहुंचे. इस दौरान सामजिक कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान वह शेखपुरा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डाकघर अब चिट्टी बांटने का केंद्र नहीं रहा, अब यह एक मॉल बन चूका है सेवाओं का. उन्होंने कहा है कि डाक विभाग अब सिर्फ डाक पहुंचने तक ही सीमित नहीं रहा अब यहां दो सौ प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. आप एक जगह से दर्जनों काम आसानी से करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में 10 हजार से ज्यादा शाखाएं संचालित है, पोस्ट ऑफिस में अब बैंकिंग से लेकर इंश्योरेंस और ट्रेनों के टिकट से लेकर आयात -निर्यात तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है. ज्यादातर लोगों को यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण कई कामों के लिए अलग-अलग दुकानों में भटकते हैं. ऐसे में उन्हें एक ही जगह पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं. उन्होंने जानकारी देते बताया कि पोस्ट ऑफिस में अब सभी प्रकार के इंश्योरेंस, बैंकिंग के सभी सुविधाएं, सरकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन के, सभी प्रकार के पार्सल कि देश और विदेश में डिलीवरी , सभी प्रकार के लोन सहित कुल 200 प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिये एक पेंशन शुरू किया है जिसमें सौ –पांच सौ,एक हजार रुपया जमा कर सकते हैं. 60-65 साल की आयु पूरी होने पर इसका लाभ मिलेगा. कल्याण समृद्धि, बेटियों को अगर आत्म निर्भर बनाना चाहते हैं तो उनके नाम से खाता खोलने चाहिए. हाल ही में एक रिसर्च में स्पीड पोस्ट को पूरे देश में सबसे ज्यादा 94 प्रतिशत ऑन टाइम डिलीवरी के साथ प्रथम रैंकिंग मिली है. पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनाना, विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना, सूर्य घर योजना का रजिस्ट्रेशन करना के साथ-साथ अब सभी डाकघर में निर्यात केंद्र भी खोला गया है. जिले में पोस्ट ऑफिस का अपना भवन नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि वह जमीन चिन्हित कर रहे हैं. अगर किन्ही के पास जमीन है तो वह इसकी सूचना दे सकते हैं. जमीन मिलते ही बहुत ही कम समय में अपना भवन का निर्माण कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version