22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर लगाने गयी बिजली कंपनी की टीम को खदेड़ा

अरियरी थाना क्षेत्र के जखौर गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची विद्युत कंपनी की टीम को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा.

अरियरी. अरियरी थाना क्षेत्र के जखौर गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची विद्युत कंपनी की टीम को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं जूटकर विद्युत कंपनी की टीम को खदेड़ दिया. हालांकि, विद्युत कंपनी के कनीय अभियंता धर्मवीर कुमार ने बताया कि महिलाओं के द्वारा काफी हंगामा किया गया. इस दौरान महिलाएं स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही थी. इस दौरान काफी देर तक कामकाज बाधित रहा.बाद में मुश्किल से गांव में तीन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा सका. इधर, विद्युत टीम के समक्ष हंगामा कर रहे महिलाओं में मीना देवी, सुनीता देवी, हेमंती देवी,चंपा देवी,सुबोध पासवान,अजय कपूर ने गांव में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर भी जमकर नाराजगी जताई. विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि विद्युत कंपनी के द्वारा नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं किया जा रहा है. विद्युत खंभे एवं तार की स्थिति काफी दयनीय है. आए दिन विद्युत स्पर्शाघात की घटनाएं भी हो रही है. महिलाओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर में विद्युत विभाग पूरी तरह से पारदर्शी कामकाज नहीं कर रही है. जिले में बड़ी संख्या में स्मार्ट मीटर लगते ही एक माह के अंदर 50 हजार से अधिक रुपए का बिजली बिल उपभोक्ता को आने का मामला सामने आता रहा है. बड़ी बात यह है कि बिजली बिल के सुधार के लिए उपभोक्ताओं को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. इसके बाद भी विचौलिया के बिना कोई भी काम का निपटारा नहीं हो पा रहा है. ऐसी स्थिति में स्मार्ट मीटर आम गरीब मजदूरों के वश की बात नहीं है. स्मार्ट मीटर में अगर बिजली बिल बढ़कर आ जाए और उसे भरने में गरीब मजदूर असमर्थ हो जाए तो कानूनी रूप से डिफाल्टर भी बन रहे है. महिलाओं ने बताया कि शुक्रवार को करीब 3:00 बजे विद्युत विभाग की टीम जैसे ही गांव पहुंची बड़ी संख्या में महिलाएं आगे आकर स्मार्ट मीटर का विरोध करने लगी. मौके पर कनीय अभियंता ने महिलाओं को स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूक करने का भरपूर कोशिश किया. लेकिन, वहां ग्रामीण महिलाएं एक न सुनी. ऐसी स्थिति में विद्युत कम्पनी की टीम को महिलाओं के तेवर देखर पीछे हट जाना पड़ा.कनीय अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सुरक्षा बल के साथ दोबारा अभियान चलाया जाएगा. स्मार्ट मीटर के प्रति लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें