पांच सब स्टेशनों की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

सहायक कार्यपालक अभियंता संचरण अवर प्रमंडल एकंगरसराय ने ग्रिड उप केंद्र एकंगरसराय में 50 एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर पैनल में दो बैकअप रिले को बदलना एवं एफ रेफ रिले को लगाने का कार्य निर्धारित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:20 PM

करायपरसुराय़ सहायक कार्यपालक अभियंता संचरण अवर प्रमंडल एकंगरसराय ने ग्रिड उप केंद्र एकंगरसराय में 50 एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर पैनल में दो बैकअप रिले को बदलना एवं एफ रेफ रिले को लगाने का कार्य निर्धारित किया गया है. इस कार्य के दौरान 33 केवी के तीन करेंट ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य किया जाएगा जिसके कारण 1 अगस्त गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से अगले दिन दोपहर 12:00 तक ग्रेड से पिक आवर में 5 मेगावाट का लोड प्रतिबंधित रहेगा. प्रबंध में 33 के वी एकंगरसराय हिलसा तेल्हाड़ा एवं परवलपुर , करायपरसुराय के उपकेंद्र मकरौता फिडरों पर रोटेशन के आधार पर लागू होगा ,जबकि इस दौरान इस्लामपुर फीडर को हुलासगंज ग्रिड से पवार मिल सकेगा. इस दौरान इन दोनों गेट का पिकअप लोड 70 मेगावाट तथा औसत लोड 60 मेगावाट होगी. राइस मिल का नाम भी शामिल है . ग्रिड अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि यह कटौती गुरुवार को निर्धरित की जाएगी. जिससे इन सभी स्टेशनों से संचालित फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध नहीं हो सकेगी. अधिकारी ने उपभोक्ताओं से समय से पूर्व ही बिजली से संबंधित जरूरी उपयोगिताएं पूरी कर लेने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version