सरमेरा में ई रिक्शा पलटने से गर्भवती की मौत

गुरुवार को सरमेरा ईसुआ सड़क पर एरुआपर गांव के निकट ई रिक्शा पलट गई. जिसके कारण उस पर सवार स्थानीय ईसुआ गांव स्थित बीचला टोला निवासी रामलगन चौहान की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:00 PM

सरमेरा. गुरुवार को सरमेरा ईसुआ सड़क पर एरुआपर गांव के निकट ई रिक्शा पलट गई. जिसके कारण उस पर सवार स्थानीय ईसुआ गांव स्थित बीचला टोला निवासी रामलगन चौहान की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जबकि इनकी प्रेग्नेंट बहू खुशबू देवी ने इलाज के लिए ले जाने के क्रम में अपना दम तोड़ दिया. मृतका के पति घनश्याम कुमार एवं अन्य परिजनों ने बताया कि सुबह आठ बजे मृतका की सास बच्ची देवी अपनी बहू खुशबू के प्रसव के सिलसिले में अपने गांव से ई-रिक्शा पर सवार होकर सरमेरा आ रही थी. इस बीच ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित ई-रिक्शा अचानक पलट गई. जिसके कारण उस पर सवार सास बहू दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गई. ज़ख्मियों को सरमेरा अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गर्भवती बहू की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से इलाज के लिए जाने के क्रम में बिहारशरीफ स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने बहु खुशबू देवी को मृत घोषित कर दिया. मौत की घोषणा पर सभी परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुँचे मृतका के मायके पटना जिले के घोसवारी थाना क्षेत्र के कुम्हरा गांव निवासी मां संजू देवी इनकी चाची एवं चाचा सहित अन्य परिजन सरमेरा थाना कार्यालय के आगे एन एच 33 पर छाती पीट पीट कर रोने लगे. परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. मृतका की पहले से दो पुत्र एवं एक छोटी पुत्री है. इस घटना के बाद सभी गमगीन परिजन इन छोटे-छोटे बच्चों के पालन पोषण की चुनौती का जिक्र करते हुए जार वे जार रोने लग रहे हैं. मृतक्का के सभी परिजन अपने गांव के ई रिक्शा चालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर चालक की लापरवाही को ही घटना का कारण बता रहे हैं. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बताया कि मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version