11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारी तेज

स्थानीय प्रखंड में आगामी फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन को लेकर शनिवार को जायजा लिया गया़

बिंद (नालंदा). स्थानीय प्रखंड में आगामी फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन को लेकर शनिवार को नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी भारत सोनी व विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बिंद फोरलेन चौराहा का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने हेलीपैड को लेकर बिंद उच्च विद्यालय के खेल के मैदान का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री जी प्रगति यात्रा के दौरान बिंद-सकसोहरा मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे. साथ ही कई विकास योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री जी फोरलेन चौराहा पर ही जनता का समस्या सुनेंगे. जिससे सरमेरा, रहुई, बिंद व अस्थावां के जनता को अपनी समस्या रखने में सहूलियत होगी. मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान बिंद प्रखंड को विकास की नई सौगातें मिलने जा रही हैं. इसके अतिरिक्त, कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्लस टू कस्तूरबा विद्यालय का भी जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं का फर्नीचर जल्द से जल्द उपलब्ध करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए. कार्यक्रम को लेकर प्रखंड भर में उत्साह का माहौल है. स्थानीय लोग मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे प्रखंड के विकास के लिए एक अहम अवसर मान रहे हैं. मौके पर डीडीसी कुंडली खंडेकर, एडीएम मंजीत सिंह, एसडीएम वैभव नितिन काजले, सीओ रामायण कुमार, बीडियो श्यामकिशोर शर्मा, चंद्रचूड़ दिवाकर, बिंद मुखिया उमेश राउत, प्रमुख प्रतिनिधि ललित महतो, पंचायत समिति सदस्य रासबिहारी, कथराही पंचायत सरपंच चंद्रमौली प्रसाद अजय आयुष, प्रशांत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें