हिलसा प्रखंड में 12 लोगों ने कटाया नजीर रसीद

जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में शनिवार को जहां प्रत्याशियों की गहमागहमी रही, वहीं चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:35 PM
an image

नालंदा.

जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में शनिवार को जहां प्रत्याशियों की गहमागहमी रही, वहीं चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गयी है. जिले के हिलसा, नगरनौसा, थरथरी, कतरीसराय, अस्थावां, बिंद व सिलाव समेत अन्य प्रखंडों में पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा जीत सुनिश्चित करने में जुट गये हैं. कहीं नामांकन पत्रों की जांच की गयी तो कहीं नामांकन के लिए नजीर रसीद कटाये गये.

हिलसा.

शनिवार को हिलसा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि हिलसा प्रखंड में 31 मतदान केंद्र पर वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. हिलसा प्रखंड के 15 पंचायत में से 13 पंचायत में पैक्स चुनाव पांचवें चरण में होना है. शनिवार तक जूनियार पंचायत के पंचायत अध्यक्ष के लिए एक प्रत्याशी जबकि सदस्य के लिए दो प्रत्याशी, अकबरपुर पंचायत के लिए एक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी, योगीपुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष के लिए एक प्रत्याशी, इंदौत पंचायत के पंचायत अध्यक्ष के लिए एक प्रत्याशी एवं सदस्य के लिए 6 प्रत्याशी ने एनआर कटाया है. 19 नवंबर 20 नवंबर एवं 21 नवंबर को सुबह 11 : बजे से 3 बजे तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा जबकि 3 दिसंबर को कुल 31 मतदान केंद्र पर मतदान होगी और चार दिसंबर को शहर के रामबाबू हाइस्कूल में मतगणना होगी.

बिंद में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 10 ने कराया नामांकन

बिंद (नालंदा).

स्थानीय प्रखंड में द्वितीय चरण में होनेवाली पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए अस्थावां विधायक समेत कुल 10 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उत्थु पंचायत से विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार व रिचा देवी, जमसारी पंचायत से दिनेश कुमार, संगीता कुमारी, अभय कुमार, अजय कुमार जहाना से रामाकांत प्रसाद व सावित्री देवी, लोदीपुर पंचायत से सोनी माहतो, बिंद पंचायत से रूपेंद्र कुमार वीर ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बीडीओ श्याम किशोर शर्मा ने कहा कि बिंद के सात पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं सदस्य पद के लिए कुल 99 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

पैक्स चुनाव में 45 अध्यक्ष व 206 कार्यकारणी सदस्य ने भरा पर्चा

नूरसराय.

नूरसराय प्रखण्ड में शनिवार का नामांकन का अंतिम दिन 13 अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया अब कुल पन्द्रह पंचायत में पैक्स के लिए 45 प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर चुके निर्वाची पदाधिकारी जियाउल हक ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 45 पर्चा भरा गया है जब कि कार्यकारणी के लिए 206 सदस्यों ने पर्चा भरा जिसमे अजयपुर से कौशलेन्द्र कुमार और शशिरंजन कुमार चरुईपर से उपेंद्र कुमार पैक्स अध्यक्ष के लिए सौकड़ों समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया नवीन सिंह मंजू देवी बाराखुर्द से संतोष कुमार दरुआरा से राकेश कुमार अजय कुमार अंधना से राजेश्वर प्रसाद रामनंदन यादव शामिल है सबसे अधिक नादियौना पंचायत में पांच अध्यक्ष पद के लिए जब कि बाराखुर्द में 4 मुज्जफरपुर में चार पपरनौसा में चार अंधना में तीन लोगों ने अध्यक्ष के लिए पर्चा दाखिल किया है 26 नवम्बर को मतदान होगा और 27 को मतगणना होगी.

पैक्स चुनाव में 7566 मतदाता करेंगे वोटिंग

थरथरी.

थरथरी प्रखंड के चौथे चरण में 6 पैक्सों में 1 दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 17 नवम्बर से 19 नवम्बर तक होगी. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष व प्रबंध समिति के सदस्य पद के लिए अलग अलग कांउटर बनाये गये हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गौरी कुमारी ने बताया कि एक काउंटर पर दो पंचायत के अध्यक्ष व कार्यकरिणी समिति सदस्य का नामांकन लिया जायेगा. सुबह 11 बजे से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. इस बीच नामांकन दाखिल करने को लेकर प्रत्याशियों द्वारा अपना-अपना कागजात तैयार करने के लिए भाग दौड़ में जुटे हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गौरी कुमारी ने बताया कि नामांकन के लिए तीन टेबुल बनाया गया है. टेबल नंबर 1 में नारायणपुर व कचहरिया पैक्स के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन होगा. टेबल नंबर 2 में जैतपुर व छरियारी पैक्स के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य व टेबल नंबर 3 में अमेरा व थरथरी पैक्स के अध्यक्ष व कार्यकारिणी समिति के सदस्य का नामांकन लिया जायेगा. नामांकन के दौरान नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगा। सुरक्षा के ख्याल से प्रखण्ड कार्यालय को बांस से घेराबंदी कर दिया गया है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभय गुप्ता ने बताया कि छह पंचायत में पैक्स का चुनाव कराया जा रहा है. जिसमें कुल 7566 मतदाताओं ने भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि अमेरा 824, कचहरिया 1795, छरियारी 1636, जैतपुर 601, थरथरी 1375, एवं नारायणपुर पंचायत में 1335 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग करेंगे.

पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन आज से, बनाये गये चार टेबल

नगरनौसा (नालंदा).

प्रखंड क्षेत्र में चौथा चरण में पैक्स चुनाव होना है. चुनाव को लेकर नामांकन 17 से 19 नवंबर तक किया जायेगा. प्रखंड के 8 पैक्स अरियावां, रामपुर, खजुरा, दामोदरपुर बलधा, नगरनौसा, कैला, गोरायपुर, भुतहाखार पैक्स का चुनाव होगा. नामांकन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि नामांकन को लेकर चार टेबल बनाया गया है. सभी टेबल पर एक पदाधिकारी एवं चार कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे. टेबल संख्या 1 पर दामोदरपुर बलधा एवं कैला पैक्स,टेबल संख्या 2 पर रामपुर एवं खजुरा, टेबल संख्या 3 पर अरियावां एवं गोरायपुर एवं टेबल संख्या 4 पर भुतहाखार एवं नगरनौसा पैक्स का नामांकन पत्र दाखिल होगा. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र 11 से 3 बजे तक प्राप्त किया जायेगा. नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी, प्रस्तावक एवं एक समर्थक का प्रवेश होगा. प्रखंड मुख्यालय के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा.

दो कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन अस्वीकृत

अस्थावां.

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडियो सीमा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई, जिसमे ओईयाव पंचायत के दो कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन पत्र को अस्वीकृत किया गया है, उन्होंने बताया कि अजीया खातून पिछड़ा वर्ग से नामांकन पत्र दाखिल किया गया था जिसमें उनका जाति सर्टिफिकेट गलत पाया गया है एवं बलराम यादव का नामांकन पत्र में पिता का नाम गलत पाये जाने को लेकर नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 52 अभियार्थी नामांकन पत्र प्राप्त हुई है. कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 272 नामांकन पत्र प्राप्त है. जिसमें दो कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन पत्र को अस्वीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि 19 नंबर को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे तथ 26 नंबर को मतदान होना है. 27 नवंबर को परिणाम घोषित किया जायेंगे. इस मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी, कृषि बीएओ विनोद रविदास, सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी, बीडब्लुओ रत्ना दूबे, कृषि समन्वयक प्रवेश कुमार, प्रेमरंजन कुमार, राजेश कुमार शाही, पुरुषोत्तम कुमार, श्रीकांत कुमार, मुकुल कुमार प्रसाद, संजीव कुमार,श्रवण कुमार, मनीष चंद्र, रविरंजन कुमार, विश्वजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version