11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर में होने वाले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी तेज

पहले जापान, चीन, कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड नालंदा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते रहे हैं. लेकिन उन देशों के लोग अब उच्च शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कौशल प्रदर्शन के लिये भी आयेंगे.

राजगीर. पहले जापान, चीन, कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड नालंदा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते रहे हैं. लेकिन उन देशों के लोग अब उच्च शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कौशल प्रदर्शन के लिये भी आयेंगे. पहली बार बिहार के राजगीर में होने वाले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 11 से 20 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी. इस वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप प्रतिस्पर्धा में एशियाई देश भारत के अलावे चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड के महिला हॉकी खिलाड़ियों का जुटान होगा। इस एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को सफल बनाने के लिये बिहार खेल अकादमी, राजगीर द्वारा की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. शुक्रवार की शाम बिहार खेल अकादमी, राजगीर में आयोजित बैठक में हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरण द्वारा समझौता पेपर पर हस्ताक्षर किया गया. रविंद्रन शंकरण राजगीर खेल अकादमी के भी निदेशक हैं. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी को भी हॉकी इंडिया द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को हस्तानांतरित किया गया. इस मौके पर बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलसचिव सह प्रभारी कुलपति रजनी कांत, बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक आर मलर विजी, सहायक निदेशक सुशील कुमार, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी भारत सोनी, बिहार पुलिस अकादमी की एसपी एडमिन वीणा, उप निदेशक सह एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, डीएसपी सुनील कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे। महानिदेशक एडीजी रवींद्रन शंकरण की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक विधि व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, आवासन और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष चर्चा किया गया. इस एशियाई चैंपियंस ट्राॅफी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों को ठहरने के लिए राजगीर के चुनिंदा होटल में कमरा बुकिंग करने का आरंभ कर दी गई है. राजगीर के इंटरनेशनल खेल परिसर में बने खेल अकादमी पहली बार एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी के आयोजन की तैयारियां लकधक से की जा रही है.इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को महानिदेशक रविंद्रन शंकरण, जिलाधिकारी शशांक शुभांकर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी एवं अन्य पदाधिकारियों ने हॉकी इंडिया टीम के उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया. इस अवसर पर महानिदेशक और डीएम द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है ताकि टूर्नामेंट का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सके. इस निरीक्षण में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे. उम्मीद की जा रही है कि यह आयोजन राजगीर में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें