बेलदार बिगहा हाइस्कूल में आधार कार्ड बनाने का काम बंद होने से परेशानी
प्रखंड के बेलदार बिगहा प्लस टू स्कूल में इन दिनों आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने और नाम, पता आदि सुधारने का कार्य पूरी तरह बंद है .
राजगीर . प्रखंड के बेलदार बिगहा प्लस टू स्कूल में इन दिनों आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने और नाम, पता आदि सुधारने का कार्य पूरी तरह बंद है . एक पखवाड़े से अधिक समय से जिस कमरे में आधार कार्ड बनाया जाता था, उसमें ताला लटक रहा है. स्कूल के हेडमास्टर महेंद्र प्रसाद ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बेलदार बिगहा के ही महेन्द्र प्रसाद के पुत्र सुमन कुमार द्वारा बेलदार बिगहा प्लस टू स्कूल में आधार कार्ड बनाने का एग्रीमेंट किया गया है. उन्होंने बताया कि सुमन कुमार स्कूल में आधार कार्ड बनाने के अलावे अपने ही गांव के बढ़ौना मोड़ पर ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) का संचालन करते थे. हेडमास्टर ने बताया कि आधार कार्ड बनाने का काम बंद है. इस आशय की सूचना विभागीय पदाधिकारियों को भेज दी गयी है. बेलदार बिगहा प्लस टू स्कूल में आधार कार्ड नहीं बनने से आसपास के स्कूल के बच्चों में काफी निराशा है. अब बेलदार बिगहा एवं आसपास के स्कूल के बच्चों को आधार कार्ड बनवाने , सुधार और अपडेट आदि कार्यों के लिए राजगीर जाना पड़ता है. इससे उनकी पढ़ाई तो बाधित हो ही रही है. गाड़ी भाड़ा में आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है