19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले मे ंधान की खरीद का कार्य 15 नवंबर से

जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 नवंबर शुक्रवार से शुरू किया जा रहा है. इस साल धान की अच्छी फसल को लेकर किसानों के साथ-साथ धान क्रय करने वाले सहकारिता विभाग और पैक्स का मनोबल भी सातवें आसमान पर है.

शेखपुरा. जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 नवंबर शुक्रवार से शुरू किया जा रहा है. इस साल धान की अच्छी फसल को लेकर किसानों के साथ-साथ धान क्रय करने वाले सहकारिता विभाग और पैक्स का मनोबल भी सातवें आसमान पर है. हालांकि, अभी जिला सहकारिता को धान क्रय के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई है. साथ ही धन क्रय करने के लिए पैक्स और व्यापार मंडल को सहकारी बैंकों से राशि भी प्राप्त होना शेष है. लेकिन, अनुमान है कि पिछले साल के 38,000 मीट्रिक टन से इस बार ज्यादा धान अधिप्राप्ति की संभावना है. इस साल भी किसानों से 250 क्विंटल धान खरीद की जाएग. जबकि, बटाईदार 100 क्विंटल धान सरकारी दर पर बेच सकेंगे. धान क्रय करने का दर 2300 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. जबकि, उच्च कोटि के धान की कीमत 2320 रुपए निर्धारित है. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देशों के आलोक में जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की. उसके बाद सहकारिता विभाग द्वारा सभी पैक्सों के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति के कार्य को अंतिम रूप देने का काम किया गया. जिले में 47 एजेंसियों को धान क्रय करने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें चार व्यापार मंडल और 43 पैक्स शामिल हैं. धान अधिप्राप्ति के बीच ही जिले में 34 पैक्स के चुनाव भी घोषित है. पैक्स चुनाव की प्रक्रिया भी सोमवार से जिले में शुरू हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें