प्रो शिवेंद्र को मिला अंतरराष्ट्रीय मगध शिखर सम्मान
अनुमंडल के सिलाव प्रखंड अंतर्गत बिंडीडीह निवासी एवं केटीएस कालेज, हिसुआ के प्रो. डॉ. शिवेंद्र नारायण सिंह को शैक्षणिक, साहित्यिक, सामाजिक उपलब्धियों के लिए "मगध शिखर सम्मान " से अलंकृत किया गया है.
राजगीर. अनुमंडल के सिलाव प्रखंड अंतर्गत बिंडीडीह निवासी एवं केटीएस कालेज, हिसुआ के प्रो. डॉ. शिवेंद्र नारायण सिंह को शैक्षणिक, साहित्यिक, सामाजिक उपलब्धियों के लिए “मगध शिखर सम्मान ” से अलंकृत किया गया है. यह सम्मान पटना के नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आईएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह, छोटी पटन देवी के महंत बाबा विवेक द्विवेदी, मगही रतन राम रतन सिंह रत्नाकर और संस्था की सचिव पूजा ऋतुराज द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया है. 40 वर्षों के शैक्षणिक अनुभव रखने वाले प्रो. सिंह की दो पुस्तकें प्रकाशित हैं. दो पुस्तक प्रकाशन के प्रक्रियाधीन हैं. उनके द्वारा दर्जन से अधिक छात्रों को पीएचडी कराया गया है. तीन दर्जन से अधिक शोध आलेख प्रकाशित हुये हैं. 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लिये हैं. मगही साहित्य के हर विधा में -कहानी, लघु कथा, संस्मरण, यात्रा वृत्तांत, रिपोर्ताज, गीत, आलेख, पुस्तक समीक्षा आदि मगही पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. प्रो. शिवेन्द्र की रचना मगध विश्वविद्यालय के मगही विभाग के पाठ्यक्रम में शामिल है. सामाजिक गतिविधियों में इनकी गहरी रुचि है. विश्व मगही परिषद, नई दिल्ली के पुरस्कार समिति और कार्य समिति सहित कई साहित्यिक, आर्थिक और सामाजिक संगठनाें से वे जुड़े हैं. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार, श्री कृष्ण सिंह फाउंडेशन के संतोष कुमार, पत्रकार रामविलास,अनील उपाध्याय, साहित्यकार डाॅ रामचंद्र चंद्रेश, विश्व मगही परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. लालमणि विक्रांत, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव डाॅ नागेंद्र नारायण एवं अन्य साहित्यकारों और समाजसेवियों द्वारा प्रो शिवेंद्र को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है