15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में हर वर्ग का हो रहा समुचित विकास : मंत्री

सदर प्रखंड के लखरावां गांव में शनिवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 6 लाख रू की राशि से मुख्य सड़क प्राथमिक विद्यालय हीरामन प्रसाद पूर्व मुखिया से होते हुए डॉ दीनानाथ वर्मा के मकान तक पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार के द्वारा किया गया.

बिहारशरीफ. सदर प्रखंड के लखरावां गांव में शनिवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 6 लाख रू की राशि से मुख्य सड़क प्राथमिक विद्यालय हीरामन प्रसाद पूर्व मुखिया से होते हुए डॉ दीनानाथ वर्मा के मकान तक पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है. बिहार में हुए कार्यों का आज देश में डंका बज रहा है. विकास के क्षेत्र में बिहार देश में अव्वल राज्य बना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम करने में विश्वास करते हैं. उनका कहना है कि बिहार की जनता ने हमें सेवा के लिए आशीर्वाद दिया है. उनकी खिदमत करना हम सबों का प्राथमिक कर्तव्य है. बिहार के गांव स्मार्ट बनाये जा रहे हैं. हर खेत को पानी, हर खेत को बिजली पहुंचाने पर विशेष कार्य चल रहा है. समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को विकास के मुख्य धारा में जोड़ा जा चुका है. देश में बिहार पहला राज्य है जहां 1.20 लाख लोगों को एक साथ नौकरी दिया गया है. 30 हजार से ज्यादा बालिकाओं को बिहार पुलिस में बहाल किया गया है. बिहार देश का पहला राज्य है जहां हर घर में बिजली पहुंचाई गई है. हर घर के पास पक्की नाली- गली बनवाया गया है. हर घर को शौचालय तथा हर घर को नल का जल पहुंचाया गया है. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, रविंद्र कुमार, किशोरी कुशवाहा, डीपीएस कुशवाहा, दिनेश साहू, संजय प्रसाद कुशवाहा, अमित प्रसाद केसर, मनीष कुमार, सुजीत कुमार, डॉ राजू प्रसाद, रंजीत चौधरी, इंदु चौहान, कृष्णानंद प्रसाद, विवेक कुमार, राजीव कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें