11 मोबाइल दुकानों में लगी भीषण आग में लगभग एक करोड़ की संपत्ति जलकर खाक

लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मछली मंडी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के नीचे स्थित मार्केट में बिजली की चिंगारी से लगी आग से करीब 11 मोबाइल की दुकानें जलकर खाक हो गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:28 PM

बिहारशरीफ.

लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मछली मंडी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के नीचे स्थित मार्केट में बिजली की चिंगारी से लगी आग से करीब 11 मोबाइल की दुकानें जलकर खाक हो गयीं. अगलगी की घटना से दुकान में रखे लगभग एक करोड़ का सामान जलकर खाक हो गये. आठ घंटे से करीब 14 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का में जुटी रहीं. अगलगी की चपेट में आये दुकानों में मुकेश मोबाइल, मोबाइल क्लिनिक, महादेव मोबाइल सन्नी इंटरप्राइजेज आधार कार्ड सेन्टर, क्विक सर्विस सहित अन्य दुकानें शामिल हैं. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर दुकान से निकल रहे धुएं पर गयी जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं अग्निशमन कर्मियों को दिया. आशंका जाहिर की जा रही है कि आग पहले बिजली के खंभे में लगे बॉक्स में लगी. उसके बाद यही चिंगारी धीरे-धीरे पूरे मोबाइल मार्केट के दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस मार्केट में 50 से अधिक मोबाइल रिपेयरिंग और एसोसिरिज की दुकानें हैं. दुकानदार रोजाना की तरह सभी अपनी दुकानों को बंद कर अपने-अपने घर चले गये थे. जानकारी मिलने पर जब तक वे घटनास्थल पर पहुंचे को तब तक आग 11 दुकानों को अपनी चपेट में ले चुका था. आठ दुकानें पूरी तरह से जल गया जबकि तीन दुकानों को आंशिक नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही दमकल की अब तक 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाया. अगलगी की घटना से पूरे बाजार इलाके में अफरातफरी का माहौल देखा गया. जिनकी दुकान बच गयी. उस दुकान को दुकानदार आपाधापी में खाली करने में जुट गये. फिलहाल अगलगी में कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन नहीं किया गया है़ लेकिन ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि अगलगी में लगभग एक करोड़ की संपत्ति का नुकसान हो गया है. इस बाजार में महंगे मोबाइल पार्ट्स एवं मोबाइल की दुकानें हैं. गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया जिससे अन्य दुकानें जलने से बच गयी. अगर समय रहते इस आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो इसी मार्केट के ऊपरी तल्ले पर बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी और बजाज फाइनेंस कंपनी की शाखा को भी आग अपनी चपेट में ले लेता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version