बंद घर से दो लाख की संपत्ति चोरी

हिलसा पुलिस प्रशासन की रात्रि गस्ती में की जा रही लापरवाही के कारण शहर सहित ग्रामीण इलाकों इन दिनों चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:23 PM
an image

हिलसा. हिलसा पुलिस प्रशासन की रात्रि गस्ती में की जा रही लापरवाही के कारण शहर सहित ग्रामीण इलाकों इन दिनों चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. हिलसा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर पांच स्थित देव नगर मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक बन्द घर का निशाना बनाते हुए घर के पीछे से खिड़की का ग्रील उखाड़कर घर में प्रवेश कर करीब 2 लाख की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित गृहस्वामी सीताराम प्रसाद ने बताया कि हमारी पत्नी रिटायर स्वास्थ्यकर्मी कृष्णा कुमारी है. जिनकी तबीयत खराब था विगत एक सप्ताह से पटना में इलाज कराने के लिए सभी परिवार पटना गए हुए थे. एक सप्ताह से घर बंद था. इसी दौरान घर में न रहने का फायदा उठाते हुए बुधवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा घर में घुसकर चोरी कर लिया गया. घटना की जानकारी पड़ोसी ने दी. गुरुवार की सुबह में आया तो देखा की घर के मुख्य दरवाजा का ताला लगा हुआ है. घर का ताला खोलकर अंदर प्रवेश पर देखा की कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. और एक कमरा का खिड़की का ग्रील उखाड़ हुआ है. उन्होंने बताया कि चोर खिड़की के ग्रील उखाड़ कर उसी के सहारे घर मे प्रवेश किया और दो कमरा का ताला तोड़कर घर में रखे बहु एवं पत्नी का कुछ रुपया नगद समेत गहना व पीतल चांदी का बर्तन समेत दो लाख की संपत्ति चोरी कर फरार हो गया है. हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया घटना की सूचना दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. अक्टूबर महीने में ही देव नगर मोहल्ला के तीन घर से मोबाइल की चोरी एवं 12 अक्टूबर ढाई लाख रुपए की आभूषण एक घर से चोरी किया गया था व घर में आग लगा दिया गया था. जबकि हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर के पास एक घर में 35 लाख रुपए का लूटपाट का बीते 30 अक्टूबर को मामला प्रकाश में आया था जिसे अब तक उद्धभेदन भी नहीं हो पाया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version