बंद मकान का ताला तोड़कर दो लाख की संपत्ति चोरी
सोहसराय थाना क्षेत्र के किसान सिनेमा के पीछे एक बन्द पड़े मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत करीब 2 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली पीड़ित की पचासा गांव निवासी रणधीर कुमार ने बताया कि सोहसराय के किसान सिनेमा के पीछे उनका मकान है.
बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र के किसान सिनेमा के पीछे एक बन्द पड़े मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत करीब 2 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली पीड़ित की पचासा गांव निवासी रणधीर कुमार ने बताया कि सोहसराय के किसान सिनेमा के पीछे उनका मकान है. जिसमे ताला बंद रहता है. शुक्रवार की सुबह जब वह अपने मकान में गए तो अंदर के कमरों का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था. जांच में पता चला कि आलमारी में रखे एक लाख नकद एवं सोने-चांदी के आभूषण गायब था. चोरी गयी सामानों की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये है. सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया. मामला दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है