हिलसा. छठ पर्व पर गांव गये रिटायर्ड नर्स के घर में बदमाशों के द्वारा भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. हिलसा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 15 स्थित शिवनगर मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का निशाना बनाते हुए पीछे के दरवाजे में लगे ग्रिल का ताला तोड़कर घर मे प्रवेश कर करीब 20 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित गृहस्वामी अरविंद प्रसाद की पत्नी मंजू देवी सेवानिवृत्त नर्स है. घटना के संबंध में पीड़ित अरविंद प्रसाद ने बताया कि छठ पर्व को लेकर पूरा परिवार पैतृक गांव हिलसा थाना क्षेत्र के सिपारा गांव गये हुए थे. मकान में रह रहे किराएदार भी छठ पर्व में अपने गांव चले गए थे. मकान में ताला लगा हुआ था. गुरुवार को गांव से पूजा का कुछ सामान लेने के लिए शिवनगर स्थित घर पहुंचे तो देखा की मकान के दोनों फ्लोर के कमरों का ताला टूटा हुआ है तथा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है. स्टोरवेल बक्से आदि से चार लाख रुपया नगद और सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल 20 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. उन्होनें बताया कि पीछे के दरवाजे में लगे ग्रिल का ताला तोड़कर घर मे प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. यहां तक कि चोरों ने एलआइसी का दस बॉड पेपर भी लेते चला गया है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोग पर्व त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. मोहल्लेवासियों का कहना है कि पुलिस गश्त नहीं रहने के कारण इस तरह की लगातार घटनाएं हो रही है. हाल ही में योगीपुर बाजार के समीप स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. एवं देव नगर मोहल्ले दो घर में चोरी हुई है. इन मामलों में भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पायी है. पुनः घटना फिर घट गयी. इस घटना के मोहल्ले के लोग सहमे हुए हैं. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है