राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने लिया जायजा
बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने बाल सप्ताह दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला चाइल्ड हेल्प लाइन, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, पर्यवेक्षण गृह, कस्तुरबा विद्यालय और एससी-एसटी छात्रावास राजगीर सहित विभिन्न संस्थानों का जायजा लिया.
बिहारशरीफ. बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने बाल सप्ताह दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला चाइल्ड हेल्प लाइन, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, पर्यवेक्षण गृह, कस्तुरबा विद्यालय और एससी-एसटी छात्रावास राजगीर सहित विभिन्न संस्थानों का जायजा लिया. आयोग की टीम ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और बेहतर कार्यक्रम करने वाले संस्थानों और गृहों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने की घोषणा की. दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला चाइल्ड हेल्प लाइन, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, पर्यवेक्षण गृह, कस्तुरबा विद्यालय, एससी-एसटी छात्रावास राजगीर आदि का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण टीम में बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अरुण कुमार सिंह, डॉ. हुलास मांझी, ज्योति कुमारी थी. इस मौके बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, सदस्य धर्मेंद्र कुमार, अंजू कुमारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के बड़ा बाबू रंजनीश कुमार, विशिष्ट दत्तक ग्रहण के समन्वयक वैभवी कुमारी, चाइल्ड हेल्प लाइन का समन्वयक रंजन कुमार पाठक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है