विवादित जमीन पर जबरन घेराबंदी पर जताया विरोध
सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर के समीप विवादित जमीन पर एसडीओ के आदेश की अवहेलना करते हुए जबरन घेराबंदी का आरोप पूर्व मेयर पर लगा है.
बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर के समीप विवादित जमीन पर एसडीओ के आदेश की अवहेलना करते हुए जबरन घेराबंदी का आरोप पूर्व मेयर पर लगा है. रविवार को प्रभावित भूमि मालिकों ने स्थल पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. भूमि मालिक शैलेंद्र प्रसाद की बहू शिल्पी कुमारी ने आरोप लगाया है कि मंदिर के पास स्थित 40 डिसमिल जमीन में से 20 डिसमिल शैलेंद्र प्रसाद का और शेष 20 डिसमिल पूर्व मेयर का है. शिल्पी कुमारी का कहना है कि पूर्व मेयर और उनके परिजन उनके ससुर के हिस्से की जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. विवाद बढ़ने के बाद मामला कोर्ट में गया था, जिसके बाद एसडीओ ने दोनों पक्षों को विवादित जमीन पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य से रोक दिया था. बावजूद इसके, पूर्व मेयर के परिवार पर निर्माण कार्य जारी रखने का आरोप है. भूमि मालिकों का आरोप: शिल्पी कुमारी ने बताया कि जब उन्होंने स्थानीय थानाध्यक्ष से मदद मांगी, तो पुलिस ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. उन्होंने कहा, हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. पूर्व मेयर का पक्ष पूर्व मेयर दिनेश कुमार के पुत्र दीपेश कुमार ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह जमीन उनकी है, और वे अपने हिस्से की घेराबंदी कर रहे हैं. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि कुछ लोग बेबुनियाद आरोप लगाकर मामले को तूल दे रहे हैं. स्थिति तनावपूर्ण इस विवाद ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है. स्थानीय प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल उठ रहे हैं. पीड़ित पक्ष ने निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है