पारा मेडिकल की छात्रा की हत्या के विरोध में दिया धरना

पटना के एक पारा मेडिकल कॉलेज में बीते 8 सितंबर 2024 को नायरा कुमारी की धारदार हथियार से हत्या किये जाने के विरोध में शुक्रवार को हॉस्पिटल मोड़ पर बसपा के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:39 PM

बिहारशरीफ. पटना के एक पारा मेडिकल कॉलेज में बीते 8 सितंबर 2024 को नायरा कुमारी की धारदार हथियार से हत्या किये जाने के विरोध में शुक्रवार को हॉस्पिटल मोड़ पर बसपा के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम व प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो आदि ने परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना जाहिर की और घटना की जानकारी लिया. मृतका के परिवार द्वारा बताया गया कि लगातार प्रयास करने के बाद बहादुरपुर थाना में केस नंबर 377/24 दर्ज हुआ है. लेकिन अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने इस केस में पुलिस द्वारा एससी एसटी एक्ट नहीं लगाने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में दलित परिवारों को दबाया जा रहा है. घटना की निष्पक्ष जांच के लिये कमेटी गठित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बसपा इस मामले में संघर्ष करेगी और बहन मायावती के विचारों के अनुसार न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी. इस मौके पर केद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेघांकर, एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश महासचिव रंजन कुमार, व्यास मुनि दास, संतोष यादव, संजीव कुमार समेत पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version