स्मार्ट मीटर के विरोध में किया प्रदर्शन
शुक्रवार को शहर के ठाकुर स्थान की महिलाओं द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में विद्युत प्रमंडल कार्यालय के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया गया.
राजगीर .शुक्रवार को शहर के ठाकुर स्थान की महिलाओं द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में विद्युत प्रमंडल कार्यालय के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया गया. उनके द्वारा सरकार से 300 यूनिट बिजली प्रत्येक माह फ्री में देने की मांग भी की गयी. आन्दोलनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर में काफी गड़बड़ियां हैं. दो एलईडी बल्ब और एक पंखा चलाने पर भी कभी 1200 तो कभी 1500 से 2000 और 4000 तक महीना बिजली बिल भरना पड़ता है. कभी 10 दिन में तो कभी 15 दिन में ही रिचार्ज कराना पड़ता है. महिलाओं ने कहा कि ठाकुर थान के अधिकांश नागरिक मजदूर वर्ग के हैं़ कमाते खाते हैं तभी खाते हैं़ रोज काम भी नहीं मिलता है. महीने के पांच हजार रुपये मुश्किल से कमा पाते हैं. इन्हीं पैसों में घर परिवार चलाना, दवा-दारु का खर्च, बच्चों की पढ़ाई आदि करना पड़ता है. ऊपर से इतना महंगा बिजली बिल गरीबों के लिए आफत बन गया है. उनलोगों ने सरकार से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग की. प्रदर्शनकारी लीडर उमेश ने कहा कि जब से बिजली का निजीकरण हुआ है, तब से बिजली में लूट मची है. इससे लोगों को आर्थिक मार झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि निजीकरण के पहले केवल बिजली खपत चार्ज लगता था. लेकिन अब बिजली बिल के अलावे विद्युत चार्ज, फिक्स चार्ज, मीटर चार्ज और कई तरह के चार्ज लगाकर उपभोक्ताओं को दोहन किया जा रहा है. आंदोलनकारी महिलाओं के द्वारा बिजली कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को घंटों जाम कर दिया गया. उनके द्वारा विभाग के खिलाफ खूब नारेबाजी की गयी. आंदोलनकारियों के द्वारा विद्युत कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र भी सौंपा गया. प्रदर्शन में राधा देवी, ललिता देवी, मुन्नी देवी, अनीता देवी, मीना देवी, चंचल देवी, कारी देवी, बच्ची देवी, सरस्वती देवी, सरोज देवी, लक्ष्मीनिया देवी, संजू देवी, सरोज देवी, लाजवंती देवी, नवलेश राजवंशी, राजकुमार, सिंकु कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है