13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शेखपुरा में नहीं देने पर जताया विरोध

किउल-गया रेलखंड से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शेखपुरा रेलवे जंक्शन पर नहीं दिये जाने पर लोगों ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एकत्रित होकर काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया.

शेखपुरा. किउल-गया रेलखंड से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शेखपुरा रेलवे जंक्शन पर नहीं दिये जाने पर लोगों ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एकत्रित होकर काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. देवघर बैजनाथ धाम से काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव नहीं रहने पर सामजिक कार्यकर्ता शंभू यादव की अगुवाई में शेखपुरा जंक्शन पर काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया. दोपहर को दो बजकर 14 मिनट पर जब यह ट्रेन गुजरी इस वक्त दर्जनों की संख्या में लोग शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के स्वागत के लिये एकत्रित थे. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव, शिवकुमार यादव, मुरारी प्रसाद, शहबाज खान, सुनील साव, शदाब तनवीर, रवि कुमार सहित अन्य लोगों ने अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. इस संबंध में शंभू यादव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शेखपुरा रेलवे जंक्शन पर नहीं किया जाना जिलेवासियों के साथ अन्याय है. यह ट्रेन शेखपुरा जंक्शन से गुजरेगी.यहां लाखों की आबादी रहती है. लेकिन उन्हें इस ट्रेन को पकड़ने के लिये भी किउल और नवादा रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा. रविवार को देवघर से शुरू हुई वैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर से हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के लिये रवाना किया. यह ट्रेन देवघर से चलने के बाद किउल जंक्शन में रुकेगी. उसके बाद इसका ठहराव नवादा रेलवे स्टेशन दिया गया है. उसके बाद यह ट्रेन गया में रुकेगी. शेखपुरा रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा फिर भी ट्रेनों नहीं रुक रही ट्रेन शेखपुरा रेलवे स्टेशन को करीब दो साल पहले जंक्शन की मान्यता मिल गयी है. करोड़ों रुपये की लागत से शेखपुरा रेलवे स्टेशन को नए स्वरूप में बदल दिया गया है. रेलवे लाइन के दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य भी यहां पूरा किया जा चूका है. लेकिन, रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी नहीं किये जाने से इस क्षेत्र के यात्रियों में भारी रोष बढ़ता जा रहा है. मालुम हो कि किउल –गया रेल खंड में शेखपुरा रेलवे स्टेशन अपने स्थापना के एक सौ बर्ष से अधिक का समय पूरा कर चूका है. इसके बाबजूद अब तक ट्रेनों की सुविधा में बढ़ोतरी नाम मात्र का है. जिससे शेखपुरा जिला वासियों के साथ ही आसपास के निकटवर्ती जिले में नवादा,नालंदा ,जमुई,लखीसराय जिले के कई गांवों के लोग रोजाना शेखपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं. लेकिन लंबी रूट की ट्रेनों का ठहराव नहीं देने से लाखों लोगों को इसके लिये किउल और गया जाने की मजबूरी होती है. अब जब ट्रेन इस स्टेशन से होकर गुजर रही है तब भी ठहराव नहीं दिये जाने पर लोग इसे रेलवे का सौतेला व्यवहार मान रहे हैं. अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी रेल यात्री संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ़ बुधन भाई ने वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शेखपुरा रेलवे जंक्शन पर नहीं दिये जाने को लेकर विरोध जताया है. इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर नहीं किये जाने को लेकर 02 अक्टूबर से शेखपुरा रेलवे पर दर्जनों लोगों के साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है. वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को यादगार बनाने को किया पौधारोपण शेखपुरा. देवघर से वाराणसी को शुरू किये गये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को यादगार बनाने के लिये शेखपुरा रेलवे परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर सैकड़ों पौधे लगाये गये.इस अवसर पर शेखपुरा रेलवे स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव, वार्ड पार्षद शहबाज खान,वार्ड पार्षद सुनील यादव, वार्ड पार्षद मुरारी प्रसाद सचिन सौरव सहित अन्य लोग शामिल थे.शंभू यादव ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का आज से शुरू हुई है. इसी को देखते हुए रेलवे परिसर के सैकड़ों छायादार पौधे लगाए गए हैं. यह पर्यावरण की रक्षा में भी अपना योगदान देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें