शेखपुरा. लंबी दूरी के ट्रेनों के शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव दिये जाने को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया. शनिवार की देर रात रेलवे के अधिकारियों से वार्ता के बाद मांग पूरी किये जाने के आश्वासन पर धरना ख़त्म किया गया. दानापुर मंडल के सहायक मंडल परिचालन पदाधिकारी अजीत कुमार ने धरनार्थियों को जूस पिलाकर, मिठाई खिलाकर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार बुधन भाई और आंदोलनकारी का धरना समाप्त करवाया. पिछले 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था. धरना स्थल पर दानापुर मंडल के शिष्टमंडल में शामिल सहायक परिचालन पदाधिकारी अजीत कुमार, मंडल सहायक वाणिज्य पदाधिकारी गंगा सागर मंडल, सेक्शन इंजीनियर सीटीआई नवादा, स्टेशन प्रबंधक भागवत दास, आरपीएफ किउल के सब इंस्पेक्टर लल्लन सिंह के समक्ष धरनार्थियो से वार्ता शुरू हुई. वहीं ,दो महीने के अंदर मांगों को पूरा किये जाने के आश्वासन के बाद आंदोलनकारी धरनास्थल से उठने को राजी हुए. वार्ता के दौरान आंदोलनकारी के द्वारा बार-बार यही कहा जा रहा था कि मांग को पहले पूरा किया जाए तब हम लोग इस धरना खत्म करेंगे. जबकि,दानापुर रेल मंडल के पदाधिकारियों का कहना था कि मैं आपका ज्ञापन को रेलवे बोर्ड तक हाजीपुर तक भेजूंगा आप लोग अपना धरना को समाप्त कर लें. धरनार्थियों ने मांगों को पूरा करने के लिये समय सीमा निर्धारित करने की मांग रखी. इसके बाद दानापुर मंडल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के द्वारा फोन पर आए हुए पदाधिकारी ने बातचीत कराया. ,उन्होंने कहा कि 2 महीना के अंदर आपका गाड़ी ठहराव ,शेखपुरा, सिरारी, काशीचक में आपका आरक्षण काउंटर, सिरारी में और सिरारी रेलवे स्टेशन पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. शेखपुरा में इन्दायपर से काशीपुरम तक पैदल ऊपरी पुल का प्रस्ताव सरकार तक नए सिरे से भेजा जाएगा. इस दौरान सांसद के द्वारा रेल मंत्री को भेजे गए पत्र की कॉपी अपने ज्ञापन के साथ आए हुए, पदाधिकारियों को दिया गया. क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट का भी ज्ञापन सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है