13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसिद्ध संतूर वादक पं तरुण भट्टाचार्य के कार्यक्रम ने बांधा समां

मॉडर्न शैक्षणिक समूह की शाखा मॉडर्न इंगलिश स्कूल बिहारशरीफ के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सात्विक संतूर वादक पं तरुण भट्टाचार्य ने अपने संतूर वादन से विद्यार्थियों का दिल जीत लिया.

बिहारशरीफ. मॉडर्न शैक्षणिक समूह की शाखा मॉडर्न इंगलिश स्कूल बिहारशरीफ के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सात्विक संतूर वादक पं तरुण भट्टाचार्य ने अपने संतूर वादन से विद्यार्थियों का दिल जीत लिया. आईआईटी दिल्ली के प्रो किरण सेठ के द्वारा स्थापित संस्था स्पीक मेके द्वारा देश एवं दुनिया में शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए शास्त्रीय संगीत के कलाकारों को देश के कोने-कोने में स्थित शिक्षण संस्थानों के बच्चों एवं अन्य लोगों के बीच शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम किया जाता है. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके पंडित तरुण भट्टाचार्य एवं उनके साथ तबले पर संगत करने वाले प्रसिद्ध तबला वादक ज्योतिर्मय राय चौधरी ने मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के सभागार में अपने संतूर से सरगम बजाकर बच्चों को संतूर के मधुर आवाज में घंटों बांधे रखा. मॉडर्न इंगलिश स्कूल के बच्चे भी अंतर्राष्ट्रीय संतुर वादक को अपने बीच देखकर बहुत आनंदित हो रहे थे. पंडित तरुण भट्टाचार्य अब तक दुनिया के कई देशों में अपने संतूर वादन का जलवा विखेर चुके हैं. प्रसिद्ध संतूर वादक ने बच्चों को शास्त्रीय संगीत के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बच्चों को संगीत से जुड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि दुनिया का सभी संगीत अच्छा है और हम लोग को संगीत का भरपूर आनंद लेना चाहिए. हम लोगों को इस बात का गर्व है कि दुनिया में सबसे पुरानी संगीत विद्या भारत का शास्त्रीय संगीत ही है, जो आज दुनिया के कई देशों में धीरे-धीरे फैलते जा रहा है. लगभग एक घंटे तक पंडित तरुण भट्टाचार्य के संतूर और ज्योर्तिमय राय चौधरी के तबले की धुन पर बच्चे तालियां बजाते रहे तथा आनंद उठाते रहे. इस अवसर पर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने कहा कि स्पीक मेके के द्वारा पिछले 15-16 वर्षों से मॉडर्न शैक्षणिक समूह के विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम होते रहे हैं और देश के कई प्रसिद्ध कलाकार जो देश, दुनिया में नाम कमाते हुए कई फिल्मों में भी अपना प्रस्तुति दिए है., वैसे कलाकार मॉडर्न शैक्षणिक समूह की संस्थाओं में आकर यहां के विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत एवं अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों से परिचय कराना एक बहुत सराहनीय कार्य है. इसके लिए उन्होंने स्पीक मेके परिवार को धन्यवाद दिया. उन्होंने स्पीक मेके के संस्थापक किरण सेठ जी को बहुत-बहुत बधाई दी. जिनके द्वारा इतने ख्यातिप्राप्त कलाकारों की मुलाकात हमारे विद्यार्थियों का संभव हुआ है. कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक रंजीत कुमार सिंह, प्राचार्य आशुतोष रंजन पांडेय, सिद्धनाथ पांडेय, मनीष कुमार ,राहुल कुमार, राजकुमार पाल ,प्रवीण कुमार ,वीरेंद्र कुमार,मनोज कुमार ,विनय भूषण पांडे, प्रणव कश्यप ,शशि रंजन, पिंकी कुमारी, शिखा अजय ,महिमा खवास एवं श्रवण कुमार सहित कई शिक्षक व छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें