15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 3541 किसानों से 36943.36 मीट्रिक टन हुई धान की खरीदारी

जिले में सरकारी दर पर धान खरीद का काम तेजी से किया जा रहा है. लेकिन राज्य खाद्य निगम के गोदाम में भंडारण की क्षमता प्राप्त नहीं रहने के कारण धान से तैयार चावल आपूर्ति के काम की गति धीमी देखी जा रही है.

शेखपुरा. जिले में सरकारी दर पर धान खरीद का काम तेजी से किया जा रहा है. लेकिन राज्य खाद्य निगम के गोदाम में भंडारण की क्षमता प्राप्त नहीं रहने के कारण धान से तैयार चावल आपूर्ति के काम की गति धीमी देखी जा रही है. इस साल मानसून के मेहरबानी के कारण जिले में धान की अच्छी पैदावार के बाद किसानों ने पूरे उत्साह के साथ सरकारी दर पर धान बेचकर उसकी राशि अपने बैंक खातों में प्राप्त कर रहे हैं. इस संबंध में जिला सहकारिता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक जिले के 3541 किसानों से 36943.36 मेट्रिक टन धान की खरीदारी कर ली गई है. सरकार द्वारा जिले को इस साल 37420 मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. धान खरीद का काम 15 फरवरी तक निर्धारित है. लेकिन धान खरीद की गति को देखते हुए या लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के पहले ही पूरा हो जाने की संभावना है देखी जा रही है. धान खरीद के कार्य के साथ ही इसका चावल तैयार कर गोदाम में पहुंचाने का काम भी चल रहा है. जिला प्रशासन द्वारा तीन व्यापार मंडल और पैक्स मिलाकर 47 एजेंसियों को धान खरीद के लिए अधिकृत किया गया है. धान खरीद के बाद इन एजेंसियों को जिले के 14 राइस मिल में धान पहुंचने को लेकर टैग किया गया है. धान अधिप्राप्ति कार्य की निगरानी को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. जिले के पांच पैक्सों के पिछले माह संपन्न चुनाव वाले पैक्स को इस साल धान खरीद का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है. इन क्षेत्र के किसानों को संबंधित व्यापार मंडल या अन्य पैक्स के साथ टैग करते हुए धान बेचने का अवसर प्रदान किया गया है. सरकार द्वारा किसानों के अलावे बटाईदारों को भी धान बेचने का अवसर प्रदान किया गया है.

खलासपुर में आग से हजारों का नुकसान

शेखपुरा. खाना पकाने के दौरान निकली चिंगारी की आग से सदर प्रखंड के खलासपुर गांव में किसान की झोपड़ी में आग लग गई. आग से तीन गाय और नेबारी पूंज भी चपेट में आ गए. छोटी सी लापरवाही के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इस घटना में किसान जयहिंद यादव को हजारों रुपए की क्षति हो जाने का अनुमान है. इस संबंध में दमकल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त सूचना के बाद जिला मुख्यालय से दमकल की छोटी वाहन तेजी के साथ गांव में पहुंचकर आग पर को पाया. दमकल कर्मियों ने अपनी तत्परता से आग को और फैलने से बचाया इस बीच किसान जय हिंद यादव ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें