कतरी पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर मारपीट का मामला दर्ज
स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित कतरी डीह गांव निवासी व कतरी पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने बर्तमान पैक्स अघ्यक्ष व प्रत्याशी उदय कुमार सिंह एवं उनके पुत्र पर अपने सहयोगियों साथ गुरूवार की देर रात्रि लगभग एक बजे घर पर चढकर नामांकन वापस लेने को लेकर गाली गलौज करने एवं गोली चलाने का आवेदन देकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
कतरीसराय. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित कतरी डीह गांव निवासी व कतरी पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने बर्तमान पैक्स अघ्यक्ष व प्रत्याशी उदय कुमार सिंह एवं उनके पुत्र पर अपने सहयोगियों साथ गुरूवार की देर रात्रि लगभग एक बजे घर पर चढकर नामांकन वापस लेने को लेकर गाली गलौज करने एवं गोली चलाने का आवेदन देकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेदन मे बिनोद कुमार सिह ने आरोप लगाया है कि गुरूवार कि देर रात्रि उदय कुमार सिंह अपने दोनो पुत्र सोनु कुमार एव चन्द्र प्रकाश कुमार व दो और सहयोगियो के साथ मेरे घर पर आये और दरबाजा खटखटाने लगे दरबाजा नही खोले जाने पर उन्होने गाली गलौज करते हुये चुनाव मे नाम वापस लेने के लिये कहे नही तो जान से मार देने को कहा और मेरे घर पर गोली फायर करने लगे. घटना कि सुचना पर गिरीयक पुलिस निरीक्षक मनिष भरद्वाज व थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी घटनास्थल पर पहुंच कर जॉच पड़ताल किया. ईस संवंघ मे थानाघ्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है तीन लोगो को नामजद बनाया गया है. जिन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया गया है उसमे बर्तमान पैक्स अघ्यक्ष उदय सिंह व उनके पुत्र सोनु कुमार एव चन्द्रप्रकाश कुमार है वही उदय सिंह का कहना है मेरे उपर लगाये गये आरोप बेवुनियाद है और राजनिति से प्रेरित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है