13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताराबीघा कांड में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

कतरीसराय थाना क्षेत्र के ताराबीघा गांव में करंट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपी पिता पुत्र की गिरफ्तारी को पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.

बिहारशरीफ़ कतरीसराय थाना क्षेत्र के ताराबीघा गांव में करंट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपी पिता पुत्र की गिरफ्तारी को पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. मृतक पंकज के बड़े भाई संतोष ने कतरीसराय थाने में तिरभोजना गांव निवासी प्रमोद महतो एवं गुलशन कुमार को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में मृतक के बड़े भाई संतोष कुमार ने बताया कि प्रमोद महतो गांव में मछली पालन के लिए एक तालाब खुदवा रखे हैं. तालाब के चारों ओर बैरिकेडिंग करके विद्युत प्रभावित तार से जोड़ दिया गया था. फिर पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घर में शादी थी, जिसमें कई सगे संबंधी आए हुए थे. घटना वाले दिन भांजा तालाब के समीप शौच के लिए गया था. शौच के बाद पानी छूने के दौरान करंट की चपेट आ गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. उसे बचाने के दौरान दो भाई पंकज कुमार एवं अजय कुमार भी करंट की चपेट में आ गए थे ,जिससे तीनों की मौत हो गई थी. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर कांड के आरोपी पिता- पुत्र की गिरफ्तारी के लिए कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है .टीम द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. एसपी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें