सिलाव. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा ठंड को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों को 18 जनवरी तक बंद करने के आदेश के आलोक में बीडीओ प्रहलाद कुमार व सीओ आकाशदीप समेत अन्य अधिकारियों ने सिलाव प्रखंड के विभिन्न कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी की. इस दौरान सिलाव के संगत कुआं स्थित आशिष कोचिंग सेंटर एंव रोज वर्ड कोचिंग सेंटर में भी छापेमारी की जहां सुबह 6:30 बजे कोचिंग सेंटर भरा पड़ा था. इसके बाद कोचिंग सेंटर के संचालक को जमकर फटकार लगाया और कहा कि जिलाधिकारी के आदेश का पालन करें. बताते चलें किसिलाव बाजार में कुकुरमुत्ता की तरह कोचिंग सेंटर खुल गया ह., सिलाव बाजार में एक दर्जन से ज्यादा कोचिंग सेंटर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है