रेल सिग्नल हुई खराब, करीब 45 मिनट तक रेल फाटक रहा बंद

मंगलवार शाम को अचानक सिग्नल प्रणाली खराब होने से चेरन रेल फाटक पर करीब पैंतालिस मिनट तक जाम लग रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम में बिहार शरीफ के तरफ से मालगाड़ी आ रही थी. जो आउटर सिग्नल पर ही रुक गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 3:10 PM

हरनौत. मंगलवार शाम को अचानक सिग्नल प्रणाली खराब होने से चेरन रेल फाटक पर करीब पैंतालिस मिनट तक जाम लग रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम में बिहार शरीफ के तरफ से मालगाड़ी आ रही थी. जो आउटर सिग्नल पर ही रुक गई. करीब आधा घंटा बाद रेल फाटक के कर्मी कौशन लेकर मालगाड़ी ड्राइवर तक पहुंचे एवं उन्हें दिया. तब जाकर मालगाड़ी खुली. हालांकि इस दौरान थ्रू सिग्नल दी गई थी. इस तरह की घटना चेरन रेल फाटक पर आम हो गई है. स्टेशन पर जब एक नंबर प्लेटफॉर्म से कोई भी गाड़ी राजगीर की तरफ जाती है तो करीब 20 मिनट, आधे घंटे तक रेल फाटक बंद रहता है. जिसके कारण आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार स्कूल के बच्चे एवं एंबुलेंस भी जाम में फंसते नजर आते हैं. फाटक कर्मी ने बताया कि अचानक से सिग्नल प्रणाली में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी. जिसके कारण कौशन देकर मालगाड़ी को खुलवायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version